ETV Bharat / city

किन्नौर में ट्रॉली के नीचे दबने से 2 सुपरवाइजरों की मौत, HPPCL Hydroelectric Project के निर्माण कार्य स्थल पर हुआ हादसा

किन्नौर जिले में सतलुज नदी पर निर्माणाधीन 450 मेगावाट जलविद्युत परियोजना के शरशाफ्ट निर्माण के दौरान ट्रॉली के नीचे दबने से दो सुपरवाइजरों की मौके पर मौत हो गई. एचपीपीसीएल के वरिष्ठ प्रबंधक हेमराज ने खबर की (Accident at construction site of HPPCL) पुष्टि की है. कैसे हुआ ये हादसा जानने के लिए पढे़ं पूरी खबर....

Accident at construction site of HPPCL Hydroelectric Project
एचपीपीसीएल में हादसा
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 7:31 PM IST

किन्नौर: किन्नौर जिले में सतलुज नदी पर निर्माणाधीन 450 मेगावाट जलविद्युत परियोजना के शरशाफ्ट निर्माण के दौरान ट्रॉली के नीचे दबने से दो सुपरवाइजरों की मौके पर मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के शौंगठोंग के समीप मंगलवार को एचपीपीसीएल के 450 मेगावाट जलविद्युत परियोजना के शरशाफ्ट में परियोजना के निर्माण का कार्य चला हुआ था. इसी दौरान निर्माण कार्य स्थल पर एक ट्रॉली मौके पर मौजूद पटेल कम्पनी के दो सुपरवाइजरों के ऊपर गिर गई. हादसे में मौके पर एक सुपरवाइजर की मौत हो गई. वहीं, दूसरे व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया.

वहीं, एचपीपीसीएल के वरिष्ठ प्रबंधक हेमराज ने खबर की पुष्टि करते हुए (Accident at construction site of HPPCL) बताया कि जिले के शौंगठोग के समीप एचपीपीसीएल जलविद्युत परियोजना के निर्माण कार्य स्थल पर ट्रॉली के हुक टूटने से ट्रॉली, पटेल कम्पनी के एक सुपरवाइजर व एक अन्य ठेकेदार के सुपर वाइजर के ऊपर गिरी. जिसके बाद दोनों की मौत हुई है..

एचपीपीसीएल के वरिष्ठ प्रबंधक हेमराज
उन्होंने बताया कि दोनों मृतक सुपरवाइजरों को नियमानुसार राहत राशि दी गई है और घटना की जांच चली हुई है. बता दें कि जिले में जलविद्युत परियोजना में यह पहला हादसा नहीं है, जिसमें परियोजना के सुपरवाइजरों ने जान गवांई हो. इससे पूर्व भी इसी वर्ष टिढोंग जलविद्युत परियोजना में भी ट्रॉली पर चट्टान गिरने से 3 मजदूरों ने अपनी जान गवांई थी और प्रशासन ने जांच कमेटी का गठन कर टिढोंग परियोजना के हादसे में जांच शुरू की थी लेकिन अब तक जांच रिपोर्ट सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब में इंसानियत शर्मसार: बेजुबान पर चढ़ा दी गाड़ी, मौके पर मौत, घटना CCTV में कैद

किन्नौर: किन्नौर जिले में सतलुज नदी पर निर्माणाधीन 450 मेगावाट जलविद्युत परियोजना के शरशाफ्ट निर्माण के दौरान ट्रॉली के नीचे दबने से दो सुपरवाइजरों की मौके पर मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के शौंगठोंग के समीप मंगलवार को एचपीपीसीएल के 450 मेगावाट जलविद्युत परियोजना के शरशाफ्ट में परियोजना के निर्माण का कार्य चला हुआ था. इसी दौरान निर्माण कार्य स्थल पर एक ट्रॉली मौके पर मौजूद पटेल कम्पनी के दो सुपरवाइजरों के ऊपर गिर गई. हादसे में मौके पर एक सुपरवाइजर की मौत हो गई. वहीं, दूसरे व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया.

वहीं, एचपीपीसीएल के वरिष्ठ प्रबंधक हेमराज ने खबर की पुष्टि करते हुए (Accident at construction site of HPPCL) बताया कि जिले के शौंगठोग के समीप एचपीपीसीएल जलविद्युत परियोजना के निर्माण कार्य स्थल पर ट्रॉली के हुक टूटने से ट्रॉली, पटेल कम्पनी के एक सुपरवाइजर व एक अन्य ठेकेदार के सुपर वाइजर के ऊपर गिरी. जिसके बाद दोनों की मौत हुई है..

एचपीपीसीएल के वरिष्ठ प्रबंधक हेमराज
उन्होंने बताया कि दोनों मृतक सुपरवाइजरों को नियमानुसार राहत राशि दी गई है और घटना की जांच चली हुई है. बता दें कि जिले में जलविद्युत परियोजना में यह पहला हादसा नहीं है, जिसमें परियोजना के सुपरवाइजरों ने जान गवांई हो. इससे पूर्व भी इसी वर्ष टिढोंग जलविद्युत परियोजना में भी ट्रॉली पर चट्टान गिरने से 3 मजदूरों ने अपनी जान गवांई थी और प्रशासन ने जांच कमेटी का गठन कर टिढोंग परियोजना के हादसे में जांच शुरू की थी लेकिन अब तक जांच रिपोर्ट सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब में इंसानियत शर्मसार: बेजुबान पर चढ़ा दी गाड़ी, मौके पर मौत, घटना CCTV में कैद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.