किन्नौर: किन्नौर जिले में सतलुज नदी पर निर्माणाधीन 450 मेगावाट जलविद्युत परियोजना के शरशाफ्ट निर्माण के दौरान ट्रॉली के नीचे दबने से दो सुपरवाइजरों की मौके पर मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के शौंगठोंग के समीप मंगलवार को एचपीपीसीएल के 450 मेगावाट जलविद्युत परियोजना के शरशाफ्ट में परियोजना के निर्माण का कार्य चला हुआ था. इसी दौरान निर्माण कार्य स्थल पर एक ट्रॉली मौके पर मौजूद पटेल कम्पनी के दो सुपरवाइजरों के ऊपर गिर गई. हादसे में मौके पर एक सुपरवाइजर की मौत हो गई. वहीं, दूसरे व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया.
वहीं, एचपीपीसीएल के वरिष्ठ प्रबंधक हेमराज ने खबर की पुष्टि करते हुए (Accident at construction site of HPPCL) बताया कि जिले के शौंगठोग के समीप एचपीपीसीएल जलविद्युत परियोजना के निर्माण कार्य स्थल पर ट्रॉली के हुक टूटने से ट्रॉली, पटेल कम्पनी के एक सुपरवाइजर व एक अन्य ठेकेदार के सुपर वाइजर के ऊपर गिरी. जिसके बाद दोनों की मौत हुई है..
ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब में इंसानियत शर्मसार: बेजुबान पर चढ़ा दी गाड़ी, मौके पर मौत, घटना CCTV में कैद