ETV Bharat / city

शिमला में भूस्खलन से 14 साल की लड़की की मौत, दो घायल

राजधानी शिमला के उपनगर ढली में बुधवार तड़के सुबह भूस्खलन (landslide in Shimla) हो गया. भूस्खलन की चपेट में आने से एक किशोरी की मौत हो गई. जबकि, दो अन्य घायल हुए हैं. घायलों को आईजीएमसी में भर्ती किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

landslide in Shimla
landslide in Shimla
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 9:00 AM IST

Updated : Jul 6, 2022, 10:14 AM IST

शिमला: हिमाचल में हो रही बारिश लोगों पर कहर बनकर (Monsoon in Himachal) टूट रही है. आए दिन बारिश के चलते कई हादसे सामने (Accident in Himachal) आ रहे हैं. शिमला जिले में भी मंगलवार रात हुई तेज बारिश एक लड़की के लिए जानलेवा साबित हुई. राजधानी के उपनगर ढली में पेट्रोल पम्प के नजदीक बुधवार तड़के हुए भूस्खलन (landslide in Shimla) की चपेट में आने से एक किशोरी की मौत हो गई. जबकि, दो अन्य घायल हो गए हैं. घायलों को आईजीएमसी में भर्ती किया गया है.

मृतक की (Girl dies in landslide in Shimla) पहचान करीना (14) पुत्री सतपाल के रूप में हुई है. घायलों में आशा (16) वर्ष व कुलविंदर (24) शामिल हैं. ये सभी एक परिवार से सम्बंध रखते हैं और हरियाणा के जीरकपुर के रहने वाले हैं. भूस्खलन की जद में आने से एक गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त परिवार ने आयुर्वेदिक दवा बेचने का काम करता है और इन्होंने ढली में सड़क किनारे एक टैंट लगाया हुआ था.

शिमला में भूस्खलन.
शिमला में भूस्खलन.

परिवार के सदस्य इसी टैंट में रह रहे थे. सुबह 5 से 6 बजे के बीच पहाड़ी से मलबा गिरने से टैंट तबाह हो गए और परिवार के 3 सदस्य कीचड़ में दब गए. इनमें एक की मौत हो गई और दो चमत्कारिक रूप से बच गए, जिनका आईजीएमसी में उपचार चल रहा है. बता दें कि शिमला सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में बीती रात से तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी (Himachal weather update) किया है. डीएसपी कमल वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बुधवार सुबह भूस्खलन (Landslide in Himachal) की चपेट में आने से एक किशोरी की मौत हो गई है. जबकि, दो लोग घायल है. उन्होंनेक कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

शिमला: हिमाचल में हो रही बारिश लोगों पर कहर बनकर (Monsoon in Himachal) टूट रही है. आए दिन बारिश के चलते कई हादसे सामने (Accident in Himachal) आ रहे हैं. शिमला जिले में भी मंगलवार रात हुई तेज बारिश एक लड़की के लिए जानलेवा साबित हुई. राजधानी के उपनगर ढली में पेट्रोल पम्प के नजदीक बुधवार तड़के हुए भूस्खलन (landslide in Shimla) की चपेट में आने से एक किशोरी की मौत हो गई. जबकि, दो अन्य घायल हो गए हैं. घायलों को आईजीएमसी में भर्ती किया गया है.

मृतक की (Girl dies in landslide in Shimla) पहचान करीना (14) पुत्री सतपाल के रूप में हुई है. घायलों में आशा (16) वर्ष व कुलविंदर (24) शामिल हैं. ये सभी एक परिवार से सम्बंध रखते हैं और हरियाणा के जीरकपुर के रहने वाले हैं. भूस्खलन की जद में आने से एक गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त परिवार ने आयुर्वेदिक दवा बेचने का काम करता है और इन्होंने ढली में सड़क किनारे एक टैंट लगाया हुआ था.

शिमला में भूस्खलन.
शिमला में भूस्खलन.

परिवार के सदस्य इसी टैंट में रह रहे थे. सुबह 5 से 6 बजे के बीच पहाड़ी से मलबा गिरने से टैंट तबाह हो गए और परिवार के 3 सदस्य कीचड़ में दब गए. इनमें एक की मौत हो गई और दो चमत्कारिक रूप से बच गए, जिनका आईजीएमसी में उपचार चल रहा है. बता दें कि शिमला सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में बीती रात से तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी (Himachal weather update) किया है. डीएसपी कमल वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बुधवार सुबह भूस्खलन (Landslide in Himachal) की चपेट में आने से एक किशोरी की मौत हो गई है. जबकि, दो लोग घायल है. उन्होंनेक कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Jul 6, 2022, 10:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.