पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के नवनियुक्त नए एसपी खुशाल चंद शर्मा ने शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के साथ शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान कई मुद्दों को लेकर चर्चा की गई.
वहीं, ऊर्जा मंत्री से मुलाकात के बाद एसपी सिरमौर खुशाल चंद शर्मा ने शहर के यातायात व्यवस्था का जायजा लिया और सभी पुलिसकर्मियों को यातायात व्यवस्था ठीक ढंग से चलाने को लेकर दिशा-निर्देश दिए. एसपी सिरमौर खुशाल चंद शर्मा ने बताया कि उन्होंने पांवटा साहिब में ऊर्जा मंत्री से मुलाकात की है. ट्रैफिक नियमों का पालन लोग पुलिस के लिए नहीं बल्कि अपने और अपने परिजनों के लिए करें.
एसपी सिरमौर ने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन करने से सड़क हादसों पर लगाम लगेगी. अगर लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, उन्होंने लोगों से अपील की है कि कि लोग दिवाली का त्योहार हर्षोल्लास से मनाए लेकिन सरकार के जारी गाइडलाइंस का पालन करें. त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है. लोग बाजारों में हुडदंग न मचाए.
ये भी पढ़ें: त्योहारी सीजन के चलते एक्शन मोड में फूड सेफ्टी विभाग, लाइसेंस जांच और सैंपलिंग प्रक्रिया हुई तेज
ये भी पढे़ं- चाइना का 'दिवाला' निकालेगी ये दिवाली! इस बार सिर्फ स्वदेशी...नो चाइनीज