नाहन: चुनाव आयोग के निर्देश पर दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए सिरमौर जिला प्रशासन विशेष प्रबंध करने जा रहा है. दुर्गम इलाकों में मतदाता पालकी पर बैठकर मतदान बूथ तक पहुंचेंगे. पोलिंग बूथ पर दिव्यांग को व्हीलचेयर की सुविधा मिलेगी और मतदान के तुरंत बाद उन्हें फिर से आयोग की गाड़ियां घर तक छोड़ेंगी. बूथ पर विशेष रूप से दिव्यांग मित्र तैनात किए जाएंगे.
दरअसल सिरमौर जिला में दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. जिला के दुर्गम इलाकों में रहने वाले दिव्यांग मतदाताओं को पालकी पर बिठाकर सम्मान पूर्वक बूथ तक पहुंचाया जाएगा. जिला निर्वाचन अधिकारी ललित जैन ने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए पालकी, व्हील चेयर और वाहनों के विशेष प्रबंध किए गए हैं ताकि हर दिव्यांग मतदाता आसानी से मतदान बूथ तक पहुंच कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें.
ये भी पढ़ें: छोटा राज्य, बड़ी पहचान: कभी गरीबी पसरी थी, आज संपन्नता की सीढ़ी पर सवार है हिमाचल
दिव्यांग मतदाताओं की पहचान के लिए बाकायदा जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशों पर सर्वे किए जा रहे हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दिव्यांगों की सुविधा के लिए हर मतदान केंद्र पर बकायदा एनएसएस और एनसीसी कैडेट्स के 2 सीनियर छात्रों की ड्यूटी लगाई जाएगी, ताकि दिव्यांग मतदाताओं को किसी भी तरह की परेशानी ना झेलनी पड़े.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस का आरोप नशे में रहते हैं सतपाल सिंह सत्ती, सरकार को मेडिकल जांच करवाने की नसीहत