नाहन: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने हाल ही में दिल्ली में सामने आई निजामुद्दीन की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि आज भारत देश सहित दुनिया मिलकर कोरोना वायरस से मिलकर लड़ रहे हैं. पूरा देश लॉकडाउन की स्थिति के अंदर है और विकास बंद हो गया है.
डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि पूरा देश चाह रहा है कि कैसे कोरोना वायरस से बचे, लेकिन ऐसी सूरत में दिल्ली के निजामुद्दीन में पेश आई घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 18 प्रांतों सहित दुनिया के कई देशों से निकलकर एक धर्म के लोग एक जगह एकत्रित होते हैं. उन्हें न कोरोना की चिंता है, न देश की चिंता है और न ही धर्म की चिंता है. केवल और केवल ऐसे लोग कौन सी राजनैतिक हित साधना के लिए इक्ट्ठा हो रहे हैं कि पूरा देश उन्होंने आज खतरे में डाल दिया है.
बिंदल ने कहा कि आज हम सभी को जागृत होनी की आवश्यकता है. सब को मिलकर लड़ने की जरूरत है. ये किसी एक धर्म, राजनैतिक पार्टी का सवाल नहीं है. जो फैलने लगा है, वह हर किसी को पकड़ रहा है. ऐसे में पूरी तरह से इस घटना की सभी को मिलकर निंदा करनी चाहिए. उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि सभी लोग मिलकर आगे आएं और देश व मानव जाति को बचाने के प्रयास करें.
ये भी पढ़ें: चंबा के सेरी में बारिश के चलते गिरा मकान, परिवार बेघर