नाहनः जिला मुख्यालय नाहन में कोविड-19 के तहत जारी किए निर्देशों की पालना न करना एक बार्बर (नाई) को महंगा पड़ गया गया. जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया गया है.
दरअसल शुक्रवार को डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने अचानक शहर के मालरोड़ स्थित एक बार्बर की दुकान पर दबिश दी, तो पाया कि दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो रही थी. साथ ही हेयर कटिंग करने वाले युवक ने मास्क सहित ऐप्रन का इस्तेमाल नहीं किया हुआ था. डीसी ने निरीक्षण के तुरंत बाद जिला श्रम अधिकारी को दुकान को सील करने के आदेश जारी कर दिए. इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया गया.
वहीं, पूछे जाने पर डीसी सिरमौर डा. आरके परूथी ने बताया कि बार्बर की दुकानें खोलने से पहले ही बाकायदा ट्रेनिंग देते हुए जारी निर्देशों के तहत ही कार्य करने को कहा गया था. यहीं नहीं उन्हें सुरक्षा सामग्री भी उपलब्ध करवाई गई है. बावजूद इसके संबंधित दुकानों में लापरवाही बरती जा रही थी, ऐसे में दुकान को तुरंत सील करने के निर्देश जारी किए गए है. उन्होंने दोटूक शब्दों मे कहा कि कोविड-19 के तहत जारी निर्देशों के मामले में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी.
जिला प्रशासन ने शुक्रवार को अमल में लाई गई इस कार्रवाई से साफ कर दिया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका को लेकर किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी. वहीं, जिला प्रशासन ने सभी दुकानदारों से अपील की है कि वह तय नियमों के अनुसार ही कार्य करें.
ये भी पढ़ेः घूसखोरी मामले पर सरकार को घेरने की तैयारी, 3 जून को कांग्रेस विधायक दल की बैठक