ETV Bharat / city

नाहन का पूर्व DTO निकला घोटालेबाज, PPO नंबर से डकारे 1.69 करोड़, पुलिस ने की FIR दर्ज - himachal hindi news

सिरमौर पुलिस ने नाहन में जिला कोषाधिकारी रहे सतीश कुमार पर विभाग की शिकायत के बाद गबन का मामला दर्ज किया (Case registered against former district treasury officer) है. पुलिस के मुताबिक सतीश कुमार ने PPO नंबर से घोटाला किया और 1.69 करोड़ राशि पत्नी और बच्चों के बैंक खातों में जमा कर दी.

पुलिस ने की FIR दर्ज
पुलिस ने की FIR दर्ज
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 7:04 AM IST

नाहन: जिला ट्रेजरी कार्यालय नाहन में 2012 से 2018 तक डीटीओ रहे सतीश कुमार के खिलाफ नाहन पुलिस ने करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया (Case registered against former district treasury officer) है. मौजूदा समय में हिप्पा में बतौर डिप्टी डायरेक्टर तैनात सतीश कुमार पर विभागीय जांच के बाद नाहन में आईपीसी की धारा 409 व 420 में मामला दर्ज किया गया है.

पीपीओ नंबर से घोटाला: आरोप है कि तत्कालीन जिला कोषाधिकारी सतीश कुमार ने पेंशनरों के पीपीओ से 1.69 करोड़ की वित्तीय लाभ अपने परिजनों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया. जिला अधिकारी ने ई-पेंशन सॉफ्टवेयर में अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया. जानकारी के मुताबिक विभाग ने पहले अपने स्तर पर आंतरिक जांच अमल में लाई, इसमें तस्दीक होने के बाद मामला दर्ज कराया गया.

पत्नी -बच्चों के खातों में जमा किया रुपया: कोषागार कार्यालय नाहन की ओर से पुलिस में दी शिकायत में कहा गया है कि घोटाले को पीपीओ नंबर के जरिए अंजाम दिया गया. आरोपी अधिकारी ने फर्जी तरीके से पेंशनरों के वित्तीय लाभ अपनी पत्नी और बच्चों के बैंक खातों में जमा किए. देखना यह भी होगा कि पेंशनर के असल वित्तीय लाभों का भी गोलमाल तो नहीं हुआ. एसपी ओमापति जम्वाल ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

नाहन: जिला ट्रेजरी कार्यालय नाहन में 2012 से 2018 तक डीटीओ रहे सतीश कुमार के खिलाफ नाहन पुलिस ने करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया (Case registered against former district treasury officer) है. मौजूदा समय में हिप्पा में बतौर डिप्टी डायरेक्टर तैनात सतीश कुमार पर विभागीय जांच के बाद नाहन में आईपीसी की धारा 409 व 420 में मामला दर्ज किया गया है.

पीपीओ नंबर से घोटाला: आरोप है कि तत्कालीन जिला कोषाधिकारी सतीश कुमार ने पेंशनरों के पीपीओ से 1.69 करोड़ की वित्तीय लाभ अपने परिजनों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया. जिला अधिकारी ने ई-पेंशन सॉफ्टवेयर में अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया. जानकारी के मुताबिक विभाग ने पहले अपने स्तर पर आंतरिक जांच अमल में लाई, इसमें तस्दीक होने के बाद मामला दर्ज कराया गया.

पत्नी -बच्चों के खातों में जमा किया रुपया: कोषागार कार्यालय नाहन की ओर से पुलिस में दी शिकायत में कहा गया है कि घोटाले को पीपीओ नंबर के जरिए अंजाम दिया गया. आरोपी अधिकारी ने फर्जी तरीके से पेंशनरों के वित्तीय लाभ अपनी पत्नी और बच्चों के बैंक खातों में जमा किए. देखना यह भी होगा कि पेंशनर के असल वित्तीय लाभों का भी गोलमाल तो नहीं हुआ. एसपी ओमापति जम्वाल ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.