ETV Bharat / city

सिरमौर: दो बाइकों की आपस में टक्कर, 1 की मौत, 3 घायल - road accident in pachhad

नाहन-शिमला नेशनल हाईवे 907 पर सराहां से 2 किलोमीटर आगे काहन के समीप हरियाणा व हिमाचल के युवाओं की बाइक की आपस में टक्कर हो (Two bikes collided in nahan) गई. जिससे 1 की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, तीन लोग घायल हो गए हैं. मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर ओमापति जमवाल ने की (1 died in bike collision in Nahan) है.

1 died in bike collision in Nahan
नाहन में दो बाइकों की टक्कर
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 2:48 PM IST

नाहन: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे (road accident in himachal) हैं. ताजा मामले में अब जिले के पच्छाद में सड़क हादसा पेश आया (road accident in pachhad) है. जहां हरियाणा व हिमाचल के युवाओं की बाइक आपस में टकराने से एक युवक की मौत हो (1 died in bike collision in Nahan) गई. जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बता दें कि ये दोनों बाइक पच्छाद उपमंडल के सराहां में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय श्रीवामन द्वादशी मेले के समापन अवसर पर शुक्रवार रात को अंतिम सांस्कृतिक संध्या से घर लौट रहे थे.

पच्छाद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा नाहन-शिमला नेशनल हाईवे 907 पर सराहां से 2 किलोमीटर आगे काहन के समीप यह हादसा पेश आया है. हिमाचल व हरियाणा के युवकों की दो बाइकें आपस में इतनी जोर से टकराई कि बाइक का टायर रिम से अलग हो गया. हादसे में मौके पर ही एक युवक ने दम तोड़ दिया. जबकि तीन घायल युवकों को सराहां सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रात को डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर कर दिया गया.

एचपी 16एए-0802 व एचआर 03वी-6206 बाइक आपस में आमने सामने (Two bikes collided in nahan) टकराई. एचपी 16एए-0802 बाइक पर 22 वर्षीय कुशाल निवासी चाठड़ी तहसील पच्छाद जिला सिरमौर व उसके साथ 29 वर्षीय गंगाराम निवासी बेल तहसील पच्छाद सवार था. इस बाइक हादसे में कुशाल की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एचआर 03वी-6206 बाइक पर हरियाणा के पंचकुला जिले के मोरनी हिल्स का उमेश व उसका साथी निशांत निवासी भटौली डाकघर मोरनी हिल्स गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिनका नाहन मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है.

वहीं, हादसे में अपनी जान गंवाने वाले 22 वर्षीय कुशाल का आज शनिवार को सराहां पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. बाइकों की आपसी टक्कर में एक युवक की मौत व तीन युवकों के घायल होने की पुष्टि एसपी सिरमौर ओमापति जमवाल ने की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा जारी (road accident in nahan) है.

ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब में बुलेट शोरूम से टकराई, 1 की मौत 1 घायल

नाहन: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे (road accident in himachal) हैं. ताजा मामले में अब जिले के पच्छाद में सड़क हादसा पेश आया (road accident in pachhad) है. जहां हरियाणा व हिमाचल के युवाओं की बाइक आपस में टकराने से एक युवक की मौत हो (1 died in bike collision in Nahan) गई. जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बता दें कि ये दोनों बाइक पच्छाद उपमंडल के सराहां में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय श्रीवामन द्वादशी मेले के समापन अवसर पर शुक्रवार रात को अंतिम सांस्कृतिक संध्या से घर लौट रहे थे.

पच्छाद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा नाहन-शिमला नेशनल हाईवे 907 पर सराहां से 2 किलोमीटर आगे काहन के समीप यह हादसा पेश आया है. हिमाचल व हरियाणा के युवकों की दो बाइकें आपस में इतनी जोर से टकराई कि बाइक का टायर रिम से अलग हो गया. हादसे में मौके पर ही एक युवक ने दम तोड़ दिया. जबकि तीन घायल युवकों को सराहां सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रात को डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर कर दिया गया.

एचपी 16एए-0802 व एचआर 03वी-6206 बाइक आपस में आमने सामने (Two bikes collided in nahan) टकराई. एचपी 16एए-0802 बाइक पर 22 वर्षीय कुशाल निवासी चाठड़ी तहसील पच्छाद जिला सिरमौर व उसके साथ 29 वर्षीय गंगाराम निवासी बेल तहसील पच्छाद सवार था. इस बाइक हादसे में कुशाल की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एचआर 03वी-6206 बाइक पर हरियाणा के पंचकुला जिले के मोरनी हिल्स का उमेश व उसका साथी निशांत निवासी भटौली डाकघर मोरनी हिल्स गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिनका नाहन मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है.

वहीं, हादसे में अपनी जान गंवाने वाले 22 वर्षीय कुशाल का आज शनिवार को सराहां पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. बाइकों की आपसी टक्कर में एक युवक की मौत व तीन युवकों के घायल होने की पुष्टि एसपी सिरमौर ओमापति जमवाल ने की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा जारी (road accident in nahan) है.

ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब में बुलेट शोरूम से टकराई, 1 की मौत 1 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.