मंडी: जिला मंडी के गोहर उपमंडल की ग्राम पंचायत चैल चौक के सलोई गांव निवासी महेंद्र कुमार को पेड़ से घास काटते समय एक अजीबोगरीब अंडा मिला है. यह अंडा पत्थर की तरह कठोर है और नीचे गिराने पर भी टूट नहीं रहा है. देखने में या अंडा सामान्य मुर्गी के अंडे के आकार थोड़ा छोटा है और 86 ग्राम वजनी है. महेंद्र कुमार ने बताया कि वह 3 दिन पहले भी पशुओं को शहतूत का घास काटने पेड़ पर चढ़ा था और उसे पेड़ों की टहनियों के बीचोंबीच एक सफेद रंग का अंडा दिखाई दिया.
महेंद्र ने बताया कि इस अंडे का किसी पक्षी का समझकर वह पेड़ से नीचे उतर गया. वहीं, जब शनिवार सुबह फिर से वह उसी पेड़ से घास काटने गया तो इस बार उसने अंडे को अपने हाथ में लिया. अंडे को हाथ में लेते ही वह चकित रह गया, क्योंकि इस अंडे का वजन आम अंडों के मुकाबले ज्यादा था. जिसे देखकर वह चकित रह गया और अंडे को डर के मारे अपने हाथों से नीचे गिरा दिया.
हैरानी की बात तो तब हुई जब अंडा खेत में गिरा तो वह टूटा तक (Strange egg found in Gohar) नहीं. यह देखकर महेंद्र कुमार चकित रह गए और सारी धटना अपने घर व ग्रामीणों को बताई. इस अंडे के बारे में मीडिया कर्मियों को चला तो वे भी महेंद्र कुमार के घर पहुंचे. महेंद्र कुमार ने बताया कि वे परेशान है कि यह अंडा आखिर किस पक्षी का है और यहां कैसे आया. ऐसा क्षेत्र में पहली बार हुआ है कि अंडा पत्थर के जैसे कठोर बन चुका है और पांच फीट ऊपर से गिराने पर भी टूट नहीं रहा है.
बाद में इसकी सूचना महेंद्र कुमार ने वैटनरी विभाग गोहर को दी और अंडे को लेकर खुद उपमंडलीय पशु चिकित्सालय गोहर पहुंचे. गोहर मे तैनात डॉ. नंद किशोर ने गहनता से अंडे की जांच कर बताया कि यह अंडा किसी भी बड़े पक्षी का हो सकता है. उनके संज्ञान में ऐसा पहला मामला आया है जिसे देखकर वे भी हैरान हैं. अंडे को जब तेज रोशनी में जब जांचा गया तो उसमें से रोशनी क्रॉस होने से पाया गया है कि यह अंडा किसी पक्षी का है. इसकी सही जांच के लिए अंडे को वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को भेजा गया है. जांच के बाद ही इसके बारे में कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल यह अंडा किसी सामान्य पक्षी का नहीं लगता है.
ये भी पढे़ं- Chamba Minjar fair 2022: कल से शुरू हो रहा चंबा का ऐतिहासिक मिंजर मेला, एक क्लिक पर जानें इतिहास