मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी के करसोग में अति दुर्गम क्षेत्र कूंड के प्राइमरी स्कूल में नन्हें बच्चे मौत के साए में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. यहां 5वीं क्लास के स्कूल का भवन जर्जर हालत में है, जिससे बारिश का पानी स्कूल की छत से कक्षाओं में आता हैं.
आलम ये है कि पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी दीवारें अपनी जगह छोड़ चुकी है, जिससे स्कूल में पढ़ रहे बच्चे मौत के साए में शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर है. भवन गिरने के डर से कई माता-पिता अपने बच्चों से स्कूल छुड़वा चुके हैं.
कूंड गांव लोगों ने प्रधान सचिव शिक्षा को पत्र लिखकर उनको इस मामले से अवगत कराया. 2 अगस्त को लिखे गए इस पत्र में लोगों ने सरकार से उचित कदम उठाए जाने की उम्मीद जताई है.
उप निदेशक शिक्षा विभाग जिला मंडी अशोक शर्मा ने बताया कि मामला ध्यान में आया है और इस बारे में अधिकारियों से रिपोर्ट ली जाएगी.