सरकाघाट/मंडीः उपमंडल सरकाघाट बाजार में दिनभर छाया रहा सन्नाटा छाया रहा. बाजार में हर तरफ दुकानों पर ताले ही दिखाई दिए. दिनभर लोगों की नामात्र आवाजाही बाजार में देखी गई. शहर के अप्पर और लोअर बाजारों में बिलकुल भी लोग नहीं दिखे. इसके अलावा सरकाघाट का बस स्टैंड भी वीरान दिखा. कुछ बसों को छोड़कर बाकी सभी बसें यहां पर ही दिखी. बाजार में कारोबारियों की एकजुटता से सभी प्रभावित रहे.
कोई भी कारोबारी बाजार में नहीं आया और न ही अपनी दुकानें खोली. इसके चलते बहुत से लोगों को जरूरी सामान और रोजाना प्रयोग में आने वाली वस्तुओं जैसे कि दूध, दहीं, और ब्रेड आदि से भी महरूम रहना पड़ा. कई लोग सब्जी और फलों से भी महरूम रहे.
इसके अलावा बसें नहीं चलने के कारण भी लोगों को बहुत अधिक परेशानी हुई. बहुत से लोगों को आने जाने के लिए महंगे दामों पर टैक्सी और निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ा. हालांकि बाद में कुछ जरूरी सामान की दुकानें दवाईयां और सब्जी की दुकानें कुछ देर के लिए कुछ कारोबारियों ने खोली थी, ताकि लोगों को सुविधा मिल सके.
व्यापार मंडल सरकाघाट ने की अपील
उधर, इस सहयोग के लिए व्यापार मंडल सरकाघाट के अध्यक्ष मनोज बाबा और महासचिव संजय ठाकुर ने सभी कारोबारियों का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना का यह खतरा टल नहीं जाता तब तक सभी कारोबारी रविवार को इसी तरह से सहयोग दें.
ये भी पढ़ें- शीतकालीन सत्र को लेकर नहीं हुआ फैसला, CM: चर्चा के बाद लेंगे अंतिम निर्णय
ये भी पढ़ें- हिमाचल के BBN में बनेगी रूस की कोरोना वैक्सीन, इस कंपनी में जल्द शुरू हो सकता है उत्पादन