ETV Bharat / city

'सभी औपचारिकताएं पूरी, कलस्टर यूनिवर्सिटी को जल्द मिलेगा स्थायी कुलपति' - कलस्टर यूनिवर्सिटी

कलस्टर यूनिवर्सिटी को जल्द मिलेगा स्थायी कुलपति सीएम जयराम ठाकुर ने दिए संकेत बोले- 'सभी औपचारिकताएं पूरी

जयराम ठाकुर, सीएम
author img

By

Published : Mar 6, 2019, 3:17 AM IST

मंडी: लंबे अरसे से महज घोषणाओं में नजर आ रही कलस्टर यूनिवर्सिटी का सपना जल्द पूरा हो सकता है. कलस्टर यूनिवर्सिटी को जल्द ही स्थायी कुलपति मिलेगा.

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि पर्व का शुभारंभ करने मंडी पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कलस्टर यूनिवर्सिटी को जल्द ही स्थायी कुलपति मिलेगा. सीएम ने कहा कि स्थायी कुलपति नहीं होने के कारण कलस्टर यूनिवर्सिटी का कार्य गति नहीं पकड़ पा रहा है. कलस्टर यूनिवर्सिटी में कोर्स शुरू कर कक्षाएं चलाई जाएंगी. इसके लिए लगभग सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं.

जयराम ठाकुर, सीएम

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि क्लस्टर यूनिवर्सिटी का विधेयक पारित कर लिया गया है. तमाम औपचारिकताओं को भी पूरा कर लिया गया है. एक-दो दिन के भीतर ही वाइस चांसलर की नियुक्ति भी कर दी जाएगी.

क्लस्टर यूनिवर्सिटी के तहत मंडी जिले के चार कॉलेज मंडी, सुंदरनगर, द्रंग और बासा में नए विश्वविद्यालय के कैंपस बनाए जाएंगे. इसमें वल्लभ कॉलेज मंडी को लीड कॉलेज बनाया जाएगा. यहां पर स्कूल ऑफ लॉ, इंजीनियरिग एंड टेक्नोलॉजी, परफार्मिंग आर्ट, आर्किटेक्चर प्लांनिग, टीचर एजुकेशन, जियो फिजिकल साइंस और मैनेजमेंट के कोर्स चलाए जाएंगे.

इसके अलावा सुंदरनगर कॉलेज में स्कूल ऑफ अप्लाइड साइंस, मैनेजमेंट स्टडी और फार्मेसी के कोर्स चलाए जाएंगे. सभी कैंपस का शुभारंभ हो चुका है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पिछले साल मंडी में कलस्टर यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया था.

यदि कलस्टर यूनिवर्सिटी में वाइस चांसलर की नियुक्ति हो जाती है तो प्रदेश के मध्य और निचले क्षेत्र के हजारों छात्रों को सीधा फायदा मिलेगा. इन क्षेत्रों के छात्रों को विश्वविद्यालय के लिए शिमला का रुख नहीं करना पड़ेगा.

undefined

मंडी: लंबे अरसे से महज घोषणाओं में नजर आ रही कलस्टर यूनिवर्सिटी का सपना जल्द पूरा हो सकता है. कलस्टर यूनिवर्सिटी को जल्द ही स्थायी कुलपति मिलेगा.

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि पर्व का शुभारंभ करने मंडी पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कलस्टर यूनिवर्सिटी को जल्द ही स्थायी कुलपति मिलेगा. सीएम ने कहा कि स्थायी कुलपति नहीं होने के कारण कलस्टर यूनिवर्सिटी का कार्य गति नहीं पकड़ पा रहा है. कलस्टर यूनिवर्सिटी में कोर्स शुरू कर कक्षाएं चलाई जाएंगी. इसके लिए लगभग सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं.

जयराम ठाकुर, सीएम

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि क्लस्टर यूनिवर्सिटी का विधेयक पारित कर लिया गया है. तमाम औपचारिकताओं को भी पूरा कर लिया गया है. एक-दो दिन के भीतर ही वाइस चांसलर की नियुक्ति भी कर दी जाएगी.

क्लस्टर यूनिवर्सिटी के तहत मंडी जिले के चार कॉलेज मंडी, सुंदरनगर, द्रंग और बासा में नए विश्वविद्यालय के कैंपस बनाए जाएंगे. इसमें वल्लभ कॉलेज मंडी को लीड कॉलेज बनाया जाएगा. यहां पर स्कूल ऑफ लॉ, इंजीनियरिग एंड टेक्नोलॉजी, परफार्मिंग आर्ट, आर्किटेक्चर प्लांनिग, टीचर एजुकेशन, जियो फिजिकल साइंस और मैनेजमेंट के कोर्स चलाए जाएंगे.

इसके अलावा सुंदरनगर कॉलेज में स्कूल ऑफ अप्लाइड साइंस, मैनेजमेंट स्टडी और फार्मेसी के कोर्स चलाए जाएंगे. सभी कैंपस का शुभारंभ हो चुका है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पिछले साल मंडी में कलस्टर यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया था.

यदि कलस्टर यूनिवर्सिटी में वाइस चांसलर की नियुक्ति हो जाती है तो प्रदेश के मध्य और निचले क्षेत्र के हजारों छात्रों को सीधा फायदा मिलेगा. इन क्षेत्रों के छात्रों को विश्वविद्यालय के लिए शिमला का रुख नहीं करना पड़ेगा.

undefined
Intro:क्लस्टर यूनिवर्सिटी मंडी को एक-दो दिन के भीतर मिलेंगे वाइस चांसलर, सीएम ने शिवरात्रि महोत्सव में दिए नियुक्ति के संकेत
मंडी।
लंबे अरसे से महज घोषणाओं में नजर आ रही क्लस्टर यूनिवर्सिटी का सपना जल्द पूरा हो सकता है. सीएम जयराम ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के पहले दिन शिरकत कर यह संकेत दिए हैं. यदि वाइस चांसलर की नियुक्ति हो जाती है तो प्रदेश के मध्य और निचले क्षेत्र के हजारों विद्यार्थियों को सीधा फायदा मिलेगा। इन क्षेत्रों के छात्रों को विश्वविद्यालय के लिए शिमला का रुख नहीं करना पड़ेगा।


Body:सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि क्लस्टर यूनिवर्सिटी का विधेयक पारित कर लिया गया है. तमाम औपचारिकताओं को भी पूरा कर लिया गया है. एक-दो दिन के भीतर ही वाइस चांसलर की नियुक्ति भी कर दी जाएगी. वाइस चांसलर मंडी कॉलेज में विभाग के अधिकारियों और अपने प्रोफेसर के साथ उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हैं पिछले बरस मंडी में क्लस्टर यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया था। मंडी कॉलेज को क्लस्टर यूनिवर्सिटी लीड कॉलेज बनाया गया है।


Conclusion:क्लस्टर यूनिवर्सिटी के तहत मंडी जिले के 4 कॉलेज मंडी सुंदरनगर, दरंग और बासा में कैंपस मनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री की इस घोषणा से अब क्लस्टर यूनिवर्सिटी के कार्य को गति मिलने की उम्मीद है। विभाग के अनुसार मंडी कॉलेज में स्कूल ऑफ लव इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी परफॉर्मिंग आर्ट आर्किटेक्चर प्लैनिंग टीचर एजुकेशन जिओ फिजिकल साइंस और मैनेजमेंट के कोर्स चलाए जाएंगे। इसके अलावा सुंदर नगर कॉलेज में स्कूल ऑफ़ अप्लाइड साइंस मैनेजमेंट स्टडी के कोर्स चलाए जाएंगे। इसी तरह से आने दो कॉलेजों में भी अलग अलग कोर्स चलाए जाएंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.