सुंदरनगर: केंद्र में मोदी सरकार के सफल भाग-2 के सफल 2 वर्ष का कार्यकाल पूरे होने पर प्रदेश भाजपा के महामंत्री व सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने डैहर उपतहसील के सीएचसी डैहर व आसपास के क्षेत्रों में होम आइसोलेशन का पालन कर रहे संक्रमितों की उचित देखभाल के लिए सरकार की ओर से जारी होम आइसोलेशन किट को वितरित की.
इस दौरान अपने संबोधन में विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि कोरोना महामारी के महासंकट में प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के हर कोने में होम आइसोलेशन से लेकर हॉस्पिटलों में उपचार ले रहे संक्रमितों की देखभाल की उचित व्यवस्था की गई है.
कोरोना मरीजों को बांटी होम आइसोलेशन किट
सुंदरनगर उपमंडल में भी प्रदेश सरकार ने कोविड डेडिकेटिड हॉस्पिटल बीबीएमबी और मातृ शिशु हॉस्पिटल में उपचार के पर्याप्त सुविधा व व्यवस्थाएं है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से जारी होम आइसोलेशन किट सुंदरनगर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में वितरित की जा रही है, जिससे निश्चित रूप से होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमितों को स्वास्थ्य लाभ में सहायक सिद्ध होगी.
ये भी पढ़ें: स्कूल में शिक्षकों के बुलाने पर 1 जून को बैठक, अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद होगा फैसला