ETV Bharat / city

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव: मंडी के पड्डल मैदान में पहली बार लगी इलेक्ट्रिक वाहनों की प्रदर्शनी - electric vehicle exhibition

मंडी में जारी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में न सिर्फ प्रदेश बल्कि देश भर से लोग यहां घूमने के लिए आते हैं. हिमाचल प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा लगाई गई इलेक्ट्रिक वाहनों की प्रदर्शनी लोगों (Electric vehicle exhibition in Mandi) के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. ऐसे में यहां आ रहे लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल पा रही है. इससे वाहनों की खरीददारी बढ़ने की पूरी संभावना है.

Electric vehicle exhibition in Mandi
मंडी में इलेक्ट्रिक वाहनों की प्रदर्शनी
author img

By

Published : Mar 7, 2022, 6:52 PM IST

मंडी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी में हिमाचल प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा लगाई गई इलेक्ट्रिक वाहनों की प्रदर्शनी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. इस प्रदर्शनी में विभाग ने इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों को अपने वाहनों के साथ आमंत्रित किया है. प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को एक ही स्थान पर विभिन्न कंपनियों द्वारा बनाए जा रहे इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric vehicle exhibition in Mandi) की संपूर्ण जानकारी मिल पा रही है.

लोग यहां पहुंचकर इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में बारीकी से जानकारियां ले रहे हैं और उनके मन में जो भी शंकाएं हैं उन्हें भी दूर किया जा रहा है. इस प्रदर्शन में जहां लोगों को इलेक्ट्रिक कारें उपलब्ध करवाई जा रही हैं वहीं, रोजगार की दृष्टि से (Electric vehicle exhibition in Mandi) इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर भी पेश किए गए हैं. लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी उनके लिए काफी कारगर साबित हो रही है. वहीं, लोगों ने सरकार को सुझाव दिया है कि सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन देने के लिए इस पर अधिक सब्सिडी का प्रावधान करे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इन्हें खरीदकर पर्यावरण संरक्षण की तरफ आगे बढ़ सकें.

प्रदर्शनी के बारे में जानकारी देते हुए एडीएम मंडी राजीव कुमार ने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों को ज्यादा (Electric vehicle exhibition in Mandi) प्रोत्साहित करने की दिशा में कार्य कर रही है. इलेक्ट्रिक वाहन पूरी तरह से पर्यावरण प्रिय हैं और यही कारण है कि सरकार ने वर्ष 2025 तक प्रदेश के 15 प्रतिशत वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों से बदलने का लक्ष्य निर्धारित किया है. उन्होंने बताया कि सरकार ने हिमाचल प्रदेश को इलेक्ट्रिक वाहनों का हब बनाने की दिशा में अभी से कारगर कदम उठाना शुरू कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें: भाजपा की तरह झूठा नहीं है कांग्रेस का सदस्यता अभियान, सदस्यों की गुणवत्ता का रखा जा रहा ख्याल: राठौर

मंडी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी में हिमाचल प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा लगाई गई इलेक्ट्रिक वाहनों की प्रदर्शनी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. इस प्रदर्शनी में विभाग ने इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों को अपने वाहनों के साथ आमंत्रित किया है. प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को एक ही स्थान पर विभिन्न कंपनियों द्वारा बनाए जा रहे इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric vehicle exhibition in Mandi) की संपूर्ण जानकारी मिल पा रही है.

लोग यहां पहुंचकर इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में बारीकी से जानकारियां ले रहे हैं और उनके मन में जो भी शंकाएं हैं उन्हें भी दूर किया जा रहा है. इस प्रदर्शन में जहां लोगों को इलेक्ट्रिक कारें उपलब्ध करवाई जा रही हैं वहीं, रोजगार की दृष्टि से (Electric vehicle exhibition in Mandi) इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर भी पेश किए गए हैं. लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी उनके लिए काफी कारगर साबित हो रही है. वहीं, लोगों ने सरकार को सुझाव दिया है कि सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन देने के लिए इस पर अधिक सब्सिडी का प्रावधान करे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इन्हें खरीदकर पर्यावरण संरक्षण की तरफ आगे बढ़ सकें.

प्रदर्शनी के बारे में जानकारी देते हुए एडीएम मंडी राजीव कुमार ने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों को ज्यादा (Electric vehicle exhibition in Mandi) प्रोत्साहित करने की दिशा में कार्य कर रही है. इलेक्ट्रिक वाहन पूरी तरह से पर्यावरण प्रिय हैं और यही कारण है कि सरकार ने वर्ष 2025 तक प्रदेश के 15 प्रतिशत वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों से बदलने का लक्ष्य निर्धारित किया है. उन्होंने बताया कि सरकार ने हिमाचल प्रदेश को इलेक्ट्रिक वाहनों का हब बनाने की दिशा में अभी से कारगर कदम उठाना शुरू कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें: भाजपा की तरह झूठा नहीं है कांग्रेस का सदस्यता अभियान, सदस्यों की गुणवत्ता का रखा जा रहा ख्याल: राठौर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.