ETV Bharat / city

मंडी अस्पताल स्थित एसआरएल लैब में कोरोना टेस्ट की सुविधा शुरू, मात्र 700 रुपये में होगी जांच - मंडी न्यूज

मंडी अस्पताल में सरकार की ओर से एसआरएल लैब में कोरोना टेस्ट की सुविधा दी जा रही है. यह टेस्ट 700 रुपये में किया जाएगा और इसकी रिपोर्ट भी तुरंत दे दी जाएगी. मुख्य चिकित्सका अधिकारी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने इसकी जानकारी दी है.

Corona test facility started at Mandi Hospital in SRL Lab
फोटो
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 1:33 PM IST

मंडी: जोनल अस्पताल मंडी में सरकार की ओर से एसआरएल लैब में कोरोना टेस्ट की सुविधा दी जा रही है. यह टेस्ट 700 रुपये में किया जाएगा और इसकी रिपोर्ट भी तुरंत दे दी जाएगी. सरकार से मंजूरी मिलने के बाद यह व्यवस्था की गई है. मुख्य चिकित्सका अधिकारी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि बताया कि कोरोना टेस्ट अस्पताल की निजी एसएलआर लैब में किया जाएगा. सरकार ने इसके लिए मंजूरी दी है.

मुख्य चिकित्सका अधिकारी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि जिला में अब तक आरटीपीसीआर के 29,440 टेस्ट हुए थे, जिसमें 1831 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इस एक टेस्ट का खर्च तीन से चार हजार आता है. इसी तरह आरएटी के 2956 टेस्टों में 294 संक्रमित पाए गए. इसका खर्च 1700 रुपये और ट्रूनेट के 723 में से 20 संक्रमित इसका 2500 रुपये खर्च होता है. इसका सारा खर्च अभी सरकार उठा रही है.

डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि हालांकि कई लोग डर के मारे टेस्ट करवाने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं. यही कारण है कि अब निजी लैब में भी लोग टेस्ट करवा सकेंगे. मुख्य चिकित्सका अधिकारी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसके बाद प्रशासन आगामी कार्रवाई करेगा, लेकिन टेस्ट होने के बाद तक व्यक्ति अपने आपको अलग रख सकता है. हालांकि जोनल अस्पताल में अभी तक किसी ने टेस्ट नहीं करवाया है.

मुख्य चिकित्सका अधिकारी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि होम आइसोलेशन में भी पांच दवाएं मरीजों को दी जा रही है. इसकी पूरी किट तैयार की गई है. इन पांच दवाओं के 800 के करीब पैकेट भी स्वास्थ्य विभाग बनवा रहा है.

मंडी: जोनल अस्पताल मंडी में सरकार की ओर से एसआरएल लैब में कोरोना टेस्ट की सुविधा दी जा रही है. यह टेस्ट 700 रुपये में किया जाएगा और इसकी रिपोर्ट भी तुरंत दे दी जाएगी. सरकार से मंजूरी मिलने के बाद यह व्यवस्था की गई है. मुख्य चिकित्सका अधिकारी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि बताया कि कोरोना टेस्ट अस्पताल की निजी एसएलआर लैब में किया जाएगा. सरकार ने इसके लिए मंजूरी दी है.

मुख्य चिकित्सका अधिकारी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि जिला में अब तक आरटीपीसीआर के 29,440 टेस्ट हुए थे, जिसमें 1831 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इस एक टेस्ट का खर्च तीन से चार हजार आता है. इसी तरह आरएटी के 2956 टेस्टों में 294 संक्रमित पाए गए. इसका खर्च 1700 रुपये और ट्रूनेट के 723 में से 20 संक्रमित इसका 2500 रुपये खर्च होता है. इसका सारा खर्च अभी सरकार उठा रही है.

डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि हालांकि कई लोग डर के मारे टेस्ट करवाने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं. यही कारण है कि अब निजी लैब में भी लोग टेस्ट करवा सकेंगे. मुख्य चिकित्सका अधिकारी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसके बाद प्रशासन आगामी कार्रवाई करेगा, लेकिन टेस्ट होने के बाद तक व्यक्ति अपने आपको अलग रख सकता है. हालांकि जोनल अस्पताल में अभी तक किसी ने टेस्ट नहीं करवाया है.

मुख्य चिकित्सका अधिकारी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि होम आइसोलेशन में भी पांच दवाएं मरीजों को दी जा रही है. इसकी पूरी किट तैयार की गई है. इन पांच दवाओं के 800 के करीब पैकेट भी स्वास्थ्य विभाग बनवा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.