ETV Bharat / city

आजादी के सात दशक बाद सड़क सुविधा से जुड़ेंगे करसोग के कई गांव, बगशाड-बेस्टा सड़क का निर्माण कार्य शुरू

बगशाड शाउंगी कुंड बेस्टा सड़क का निर्माण कार्य शुरू (Construction of roads in Bagshad Tehsil) हो गया है. नाबार्ड के अंतर्गत ये सड़क करीब 14 करोड़ की लागत से पूरी होगी. इस कार्य को दो साल में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है.

Construction of roads in Bagshad Tehsil
बगशाड बेस्टा सड़क का निर्माण कार्य
author img

By

Published : Feb 22, 2022, 6:33 PM IST

मंडी: करसोग में उप तहसील बगशाड के तहत आजादी के सात दशक बाद अब कई गांव सड़क सुविधा से जुड़ेंगे. स्थानीय विधायक हीरा लाल ने मंगलवार को 13.83 करोड़ की लागत से बनने वाली बगशाड शाउंगी कुंड बेस्टा सड़क (Bagshad Shaungi Kund Besta ROAD) का भूमि पूजन किया. इसके साथ ही अब सड़क का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है.


बगशाड से बेस्टा तक नाबार्ड के अंतर्गत बनने वाली इस 16 किलोमीटर सड़क का टेंडर ठेकेदार अजय पठानिया को आवार्ड हुआ है. इस कार्य को दो साल में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है. उप तहसील बगशाड के अंतर्गत गडारी कुंड और बेस्टा अति दुर्गम क्षेत्र है. अभी तक इन क्षेत्रों में सड़क सुविधा न होने के कारण लोगों (Construction of roads in Bagshad Tehsil) को कई किलोमीटर का पैदल सफर तय कर मुख्यमार्ग तक पहुंचना पड़ता है. खासकर बीमारी की हालत में मरीजों को कुर्सी पर बिठाकर मुख्यमार्ग तक लाना पड़ता है.

वहीं, किसानों और बागवानों को भी अपने उत्पाद मंडियों तक पहुंचाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लोग लंबे समय से सड़क निर्माण के लिए संघर्ष कर रहे थे. ऐसे में स्थानीय जनता की मेहनत अब रंग लाई है. शलाग पंचायत के तहत पड़ने वाले कई गांव के लोग भूमि पूजन के वक्त उपस्थित रहे.

बगशाड शाउंगी कुंड बेस्टा सड़क का कार्य आवार्ड होने पर स्थानीय जनता ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित स्थानीय विधायक हीरालाल का आभार प्रकट किया है. इसके साथ लोगों ने सड़क का निर्माण कार्य तय अवधि में पूरा करने का आग्रह किया है ताकि जनता को अब जल्द से जल्द सड़क सुविधा का लाभ मिल सके. इस अवसर पर शलाग पंचायत की प्रधान सुनीता, उप प्रधान खेमा सिंह लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता आरएल ठाकुर भी उपस्थित रहे.

विधायक हीरालाल ने बताया कि बगशाड शाउंगी कुंड बेस्टा सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. नाबार्ड के अंतर्गत ये सड़क करीब 14 करोड़ की लागत से पूरी होगी. उन्होंने कहा कि सड़क का निर्माण कार्य तय समय से पूरा करने का प्रयास रहेगा ताकि जनता को जल्द से जल्द सड़क सुविधा का लाभ मिल सके.

ये भी पढ़ें : जयराम राज में हर वर्ग को हुई तकलीफ, अब होगा बदलाव: आनंद शर्मा

मंडी: करसोग में उप तहसील बगशाड के तहत आजादी के सात दशक बाद अब कई गांव सड़क सुविधा से जुड़ेंगे. स्थानीय विधायक हीरा लाल ने मंगलवार को 13.83 करोड़ की लागत से बनने वाली बगशाड शाउंगी कुंड बेस्टा सड़क (Bagshad Shaungi Kund Besta ROAD) का भूमि पूजन किया. इसके साथ ही अब सड़क का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है.


बगशाड से बेस्टा तक नाबार्ड के अंतर्गत बनने वाली इस 16 किलोमीटर सड़क का टेंडर ठेकेदार अजय पठानिया को आवार्ड हुआ है. इस कार्य को दो साल में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है. उप तहसील बगशाड के अंतर्गत गडारी कुंड और बेस्टा अति दुर्गम क्षेत्र है. अभी तक इन क्षेत्रों में सड़क सुविधा न होने के कारण लोगों (Construction of roads in Bagshad Tehsil) को कई किलोमीटर का पैदल सफर तय कर मुख्यमार्ग तक पहुंचना पड़ता है. खासकर बीमारी की हालत में मरीजों को कुर्सी पर बिठाकर मुख्यमार्ग तक लाना पड़ता है.

वहीं, किसानों और बागवानों को भी अपने उत्पाद मंडियों तक पहुंचाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लोग लंबे समय से सड़क निर्माण के लिए संघर्ष कर रहे थे. ऐसे में स्थानीय जनता की मेहनत अब रंग लाई है. शलाग पंचायत के तहत पड़ने वाले कई गांव के लोग भूमि पूजन के वक्त उपस्थित रहे.

बगशाड शाउंगी कुंड बेस्टा सड़क का कार्य आवार्ड होने पर स्थानीय जनता ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित स्थानीय विधायक हीरालाल का आभार प्रकट किया है. इसके साथ लोगों ने सड़क का निर्माण कार्य तय अवधि में पूरा करने का आग्रह किया है ताकि जनता को अब जल्द से जल्द सड़क सुविधा का लाभ मिल सके. इस अवसर पर शलाग पंचायत की प्रधान सुनीता, उप प्रधान खेमा सिंह लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता आरएल ठाकुर भी उपस्थित रहे.

विधायक हीरालाल ने बताया कि बगशाड शाउंगी कुंड बेस्टा सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. नाबार्ड के अंतर्गत ये सड़क करीब 14 करोड़ की लागत से पूरी होगी. उन्होंने कहा कि सड़क का निर्माण कार्य तय समय से पूरा करने का प्रयास रहेगा ताकि जनता को जल्द से जल्द सड़क सुविधा का लाभ मिल सके.

ये भी पढ़ें : जयराम राज में हर वर्ग को हुई तकलीफ, अब होगा बदलाव: आनंद शर्मा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.