मंडी: सिराज विधानसभा क्षेत्र आज जहां पहुंचा है वहां पहुंचने के लिए बहुत नेता कोशिश कर रहे हैं. राजनीति में सब लोग अपना प्रयास करेंगे और सिराज विधानसभा क्षेत्र को प्रदेश का सबसे बड़ा सम्मान मिला है. ये बात सोमवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तीन दिवसीय जंजैहली पर्यटन उत्सव-2022 (JANJEHLI TOURISM FESTIVAL 2022) के समापन समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही. इस अवसर पर सीएम जयराम ठाकुर ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत (CM JAIRAM IN JANJEHLI TOURISM FESTIVAL ) की.
इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने राजनीतिक विरोधियों पर मंच से जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि आज सराज के लोगों को मान-सम्मान और स्वाभिमान के लिए खड़े होने की जरूरत है. हर व्यक्ति जयराम बनकर घर-घर जाकर सरकार की नीतियों का प्रचार प्रसार करे. उन्होंने कहा कि सिराज विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में बहुत आगे निकल गया है, अभी और आगे जाना (CLOSING CEREMONY OF JANJEHLI TOURISM FESTIVAL) है.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सिराज के लोगों को अपने मान और सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं करना है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल में संपूर्ण हिमाचल प्रदेश में काम किया है और सिराज को अपने सम्मान के लिए राजनीतिक दलों से ऊपर उठकर अपने सम्मान के लिए कार्य करना है.