सुंदरनगर: राष्ट्रीय उच्च मार्ग 21 चंडीगढ़-मनाली पर जड़ोल में सड़क के बीचोंबीच एक बड़ा गड्ढा दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रहा है. हालात यह हैं कि अब तक इस गड्ढे में दो दर्जन से अधिक वाहन दुर्घनाग्रस्त होते हुए क्षतिग्रस्त होने के साथ वाहन चालक घायल हो चुके हैं.
हालात यह हैं कि हल्की सी बारिश के बीच गड्ढे में पानी भरने से वाहन चालकों को गड्ढे का कोई पता नहीं चल रहा है. जिससे वाहन गड्ढे में गिरने से क्षतिग्रस्त हो रहे हैं. पिछले कई दिनों से क्षेत्र में जारी भारी वर्षा के इस गड्ढे में भारी मात्रा में पानी एकत्रित होने से स्कूटी सवार सहित अन्य वाहन गड्ढे में गिरने से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और कई दोपहिया वाहन चालकों को मामूली चोटें भी आई हैं.
हादसों के बावजूद आज दिन तक एनएचएआई द्वारा इस गड्ढे को नजरअंदाज करते हुए अब तक लोगों की सुरक्षा राम भरोसे छोड़कर गहरी नींद सोए हुए हैं. एनएचएआई किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रही है. स्थानीय निवासी, संजय, जयकुमार, रोहित, रवि सहित अन्य लोगों ने इस समस्या को लेकर एनएचएआई से जल्द से जल्द गड्ढे की मरम्मत करते हुए लोगों की जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- नाहन के चम्यार कोराड गांव में फटा बादल, फसलों को भारी नुकसान
ये भी पढ़ें- मनाली में आफत की बारिश! नाले का बढ़ा जलस्तर...लोगों के घरों में घुसा पानी