सुंदरनगर/मंडीः मेडिकल कॉलेज नेरचौक व कोविड अस्पताल में सोमवार शाम सुंदरनगर के डिनक निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई. जिला मंडी में कोरोना वायरस से ये 27वीं मौत हैं. वहीं, जिला मंडी में अब तक 1862 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से जिला में 534 केस एक्टिव हैं.
व्यक्ति को खांसी बुखार की शिकायत होने पर उपचार के लिए रविवार को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था और सोमवार दोपहर बाद व्यक्ति की अचानक तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उसे वेंटिलेटर स्पोर्ट पर रखा गया, लेकिन देर शाम उसकी मौत हो गई. व्यक्ति का मौत के बाद कोविड-19 जांच के लिए सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
वहीं, सोमवार को जिला मंडी में कोरोना संक्रमण के 14 नए मामले आए हैं. सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने बताया कि डिनक के एक व्यक्ति की सोमवार देर शाम मौत हो गई है. जिसकी रिपोर्ट मौत के बाद पॉजिटिव पाई गई है. व्यक्ति का मंगलवार को समुदाय के मुताबिक अंतिम संस्कार किया जाएगा. इसके साथ ही मंडी जिला में कोरोना से अभी तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं, हिमाचल में अब तक कोरोना से 16033 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इनमें 3156 केस एक्टिव है और 12633 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. वहीं, हिमाचल में 219 लोगों ने कोरोना से जान गंवा दी है.
ये भी पढ़ें- IGMC में 18 वर्षीय युवक की मौत, कोरोना रिपोर्ट थी पॉजिटिव
ये भी पढ़ें- राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान पाने वाले शिक्षकों ने इन क्षेत्रों में किए बेहतर कार्य