सुंदरनगर: प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना पर असंगठित कामगारों और श्रमिकों के लिए सुंदरनगर के जवाहर पार्क में जागरूकता शिविर तथा निशुल्क गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिविर में सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जम्वाल मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे.
इस अवसर पर राकेश जम्वाल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना माताओं और बुजुर्गों के लिए बुढ़ापे का सहारा बन रही है. इस योजना के तहत केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों के लिए 3 हजार रुपए मासिक पेंशन का प्रावधान किया है.
यह योजना स्वैच्छिक और अंशदान पर आधारित योजना है और इसके तहत कामगार को हर महीने न्यूनतम 55 रुपए की राशि निवेश करनी होगी और 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर उन्हें हर महीने कम से कम 3 हजार रुपए आजीवन पेंशन दी जाएगी. मृत्यु के उपरांत पत्नी को आधी पेंशन 1500 रुपए आजीवन पारिवारिक पेंशन के तौर पर मिलती रहेगी.
विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए श्रमिक आधार कार्ड, बचत बैंक खाता, जन धन खाता और मोबाइल नम्बर के साथ लोक मित्र केंद्र में निशुल्क पंजीकरण करवा सकते हैं. लाभार्थी की आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य और मासिक आय 15 हजार रुपए से कम होनी चाहिए.
सुंदरनगर उपमंडल में बांटे सबसे अधिक निशुल्क गैस क्नेक्शन
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हर घर को धुआं रहित बनाने का प्रण लिया है, जिसके लिए उन्होंने प्रदेश में हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना आरम्भ की है. इस योजना के तहत सुंदरनगर उपमंडल में अबतक 5014 निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं और वर्तमान में भी निशुल्क गैस कनेक्शन वितरण के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया जारी है.
कार्यक्रम में बांटे 292 निशुल्क गैस कनेक्शन
राकेश जम्वाल ने श्रम विभाग एवं खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. समारोह में 11 पंचायत क्षेत्र के 292 लोगों को निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए गए. कार्यक्रम में जिला श्रम अधिकारी पी.सी. ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, व्यपारियों व स्वरोजगारियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना तथा हिमाचल प्रदेश श्रमिक कल्याण बोर्ड द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल को बचाना है: नशे के साथ पकड़े गए युवकों की परिजनों के साथ होगी काउंसलिंग