कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली के सोलंग नाला में शनिवार सुबह एक महिला का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार पलचान पंचायत के प्रधान सुंदर ठाकुर ने पुलिस को सूचना दी कि सोलंगनाला के पास एक महिला का शव पेड़ में लटका हुआ है. इसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन की और पेड़ से महिला का शव उतारा.
महिला की पहचान 33 वर्षीय राधिका निवासी नेपाल के रूप में हुई है. डीएसपी मनाली शेर सिंह ने बताया कि महिला अपने परिवार के साथ पलचान में किराए के मकान में रहती थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.