कुल्लू: लोक निर्माण विभाग के द्वारा इन दिनों जिला कुल्लू के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को सुधारने का काम किया जा रहा है ताकि लोगों को बेहतर सड़क की सुविधा मिल सके. इसी कड़ी में जिला कुल्लू के बंजार विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले न्यूल में भी सड़क पर टारिंग का कार्य किया जा रहा है, लेकिन काम की गुणवत्ता सही ना होने के चलते 2 दिनों के भीतर ही अब यह टारिंग उखड़ना शुरू हो गई है.
मंगलवार को भी न्यूल में जब सड़क पर टारिंग का कार्य हो रहा था तो (tarring of road in Neul) उसी दौरान ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने देखा कि जो टारिंग 2 दिन पहले की गई थी वह अब उखड़ना शुरू हो गई है. जिस पर ग्रामीणों ने अपना रोष भी व्यक्त किया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इस बारे काम कर रहे कर्मचारियों से भी पूछताछ की और सही जवाब न मिलने पर ग्रामीणों ने सड़क की टारिंग का कार्य रोक दिया है.
वहीं, ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग से भी आग्रह किया है कि वे मौके पर आकर इस कार्य की गुणवत्ता को जांचे. उसके बाद ही ग्रामीण यहां पर टारिंग का कार्य शुरू होने देंगे. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर बजौरा के साथ लगते रोपा से न्यूल गांव तक सड़क पर टारिंग का कार्य चला हुआ है. सड़क की टारिंग का कार्य होने से यहां ग्रामीण भी काफी खुश थे, लेकिन गुणवत्ता सही (poor quality of road in Kullu) ना होने के चलते अब ग्रामीणों में खासा रोष नजर आ रहा है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को सभी ग्रामीणों ने मौके पर जाकर टारिंग का कार्य रोक दिया है. जब तक लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर आकर गुणवत्ता की जांच नहीं करते, तब तक यह कार्य दोबारा शुरू नहीं होने दिया जाएगा.