ETV Bharat / city

समर्थ टीम ने जोगनी वाटर फॉल में चलाया स्वच्छता अभियान, लोगों ने भी किया सहयोग

भारत स्काउट्स और गाइड्स की समर्थ टीम द्वारा मनाली के वशिष्ठ गांव के पास स्थित जोगनी जलप्रपात के आस-पास सफाई अभियान चलाया गया.

सफाई करती टीम
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 11:12 PM IST

कुल्लू: भारत स्काउट्स और गाइड्स की समर्थ टीम ने मनाली के वशिष्ठ गांव के पास स्थित जोगनी वॉटफॉल के आस-पास सफाई अभियान चलाया. इस कार्य में राजकीय महाविद्यालय हरिपुर, देव भूमि रोवर्स ओपन क्रू के सदस्य शामिल रहे.

टीम समर्थ ने स्थायी पर्यटन को बढ़ावा देते हुए जिला के धार्मिक और पर्यटन स्थलों में सफाई अभियान चला रही है. इस से पहले टीम ने जिला के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बिजली महादेव मंदिर में सफाई की थी. इसी कड़ी में ये सफाई अभियान कुल्लू से मनाली पहुंचा है. इस सफाई अभियान में वशिष्ठ गांव के धर्मा का विशिष्ट योगदान रहा, जिन्होंने दोपहर के भोजन का आयोजन टीम समर्थ के लिए किया.

वीडियो

सफाई अभियान का आयोजन समर्थ के सहायक निदेशक हिम्मत ठाकुर की अगुवाई में किया गया. इस दौरान हरिपुर कॉलेज के 6 रेंजर्स व 3 रोवर देव भूमि रोवर्स ओपन क्रू के 4 सदस्य मौजूद रहे. साथ ही इस बार धर्मशाला कॉलेज के एक रोवर ने भी टीम समर्थ में अपनी-सहभागिता दी.

कुल्लू: भारत स्काउट्स और गाइड्स की समर्थ टीम ने मनाली के वशिष्ठ गांव के पास स्थित जोगनी वॉटफॉल के आस-पास सफाई अभियान चलाया. इस कार्य में राजकीय महाविद्यालय हरिपुर, देव भूमि रोवर्स ओपन क्रू के सदस्य शामिल रहे.

टीम समर्थ ने स्थायी पर्यटन को बढ़ावा देते हुए जिला के धार्मिक और पर्यटन स्थलों में सफाई अभियान चला रही है. इस से पहले टीम ने जिला के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बिजली महादेव मंदिर में सफाई की थी. इसी कड़ी में ये सफाई अभियान कुल्लू से मनाली पहुंचा है. इस सफाई अभियान में वशिष्ठ गांव के धर्मा का विशिष्ट योगदान रहा, जिन्होंने दोपहर के भोजन का आयोजन टीम समर्थ के लिए किया.

वीडियो

सफाई अभियान का आयोजन समर्थ के सहायक निदेशक हिम्मत ठाकुर की अगुवाई में किया गया. इस दौरान हरिपुर कॉलेज के 6 रेंजर्स व 3 रोवर देव भूमि रोवर्स ओपन क्रू के 4 सदस्य मौजूद रहे. साथ ही इस बार धर्मशाला कॉलेज के एक रोवर ने भी टीम समर्थ में अपनी-सहभागिता दी.

Intro:टीम समर्थ द्वारा मनाली के जोगनी वाटर फॉल में चलाया गया स्वच्छता अभियानBody:


भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला कुल्लू की टीम समर्थ द्वारा मनाली के वशिष्ठ गांव के समीप स्थित जोगनी जलप्रपात के आस पास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया। इस कार्य में टीम समर्थ के सदस्यों में समिलित राजकीय महाविद्यालय हरिपुर, देव भूमि रोवर्स ओपन क्रू के सदस्य मौजूद रहे। टीम समर्थ द्वारा स्थायी पर्यटन को बढ़ाबा देते हुए जिला के धार्मिक व् पर्यटन स्थलों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस से पहले टीम द्वारा जिला कुल्लू के प्रसिद्ध धार्मिक व् पर्यटन स्थल बिजली महादेव मंदिर में चलाया था उसी कड़ी में यह सफाई अभियान अब कुल्लू से मनाली पहुँचाया गया। इस सफाई अभियान में वशिष्ठ गांव के धर्मा का विशिष्ट योगदान रहा जिन्होंने दोपहर के भोजन का आयोजन टीम समर्थ के लिए किया। इस सफाई अभियान का आयोजन समर्थ के सहायक निदेशक हिम्मत ठाकुर की अगुवाई में चलाया गया उनके साथ सहायक रोवर लीडर विवेक शर्मा मौजूद रहे। इस दौरान हरिपुर कॉलेज के 6 रेंजर्स व् 3 रोवर देव भूमि रोवर्स ओपन क्रू के 4 सदस्य मौजूद रहे। साथ ही इस बार धर्मशाला कॉलेज का एक रोवर ने भी टीम समर्थ में अपनी-सहभागिता दी ।
Conclusion:इसके बाद टीम समर्थ द्वारा प्रधान ग्राम पंचायत प्रेम लाल को इकट्ठा किया हुआ कूडा सौंपा व उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.