कुल्लू: जिला कुल्लू की धार्मिक नगरी मणिकर्ण में राज्यस्तरीय महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता (state level women's boxing competition) का शुभारंभ हो गया है. राज्य स्तरीय समारोह में पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 70 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहें हैं. वहीं जो खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे उनका चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए होगा.
कुल्लू के ढालपुर में जहां अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव मनाया जा रहा है. वहीं, मणिकर्ण में भी प्रदेशभर की महिला बॉक्सिंग खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हैं. जो खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगी उनका चयन राष्ट्र स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा. जिला कुल्लू बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन ठाकुर ने बताया कि मणिकर्ण में 2 दिनों तक इस राज्यस स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश से 10 टीमें भाग ले रहीं हैं. एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन ठाकुर ने बताया कि साल 2006 में संघ को रजिस्टर्ड किया गया था और उसके बाद से गतिविधियां लगातार की जा रहीं हैं. जिसका फायदा जिला कुल्लू के बॉक्सिंग खिलाड़ियों को मिल रहा है.
वहीं, इस अवसर पर पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा कि यह बड़े हर्ष का विषय है कि जिला की धार्मिक नगरी मणिकर्ण में महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. उन्होंने कहा कि बॉक्सिंग संघ के अथक प्रयासों से यह संभव हो पा रहा है. इस प्रतियोगिता के माध्यम से 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का संदेश भी दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका भी दिया जाएगा. सत्य प्रकाश ठाकुर ने बताया कि इससे पहले भी जिला कुल्लू के कई खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं.
बता दें कि ,बीते कल मणिकर्ण में जिलास्तरीय महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ था. जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष मीना ठाकुर बतौर मुख्यतिथी पहुंची थी. वहीं, जिन खिलाड़ियों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया था वह अब राज्यस्तरीय प्रतीयोगिता में अपना जौहर दिखाएंगे.
ये भी पढ़ें: पेट्रोल पंप पर पहुंचे MLA विक्रमादित्य सिंह, सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर बीजेपी पर साधा निशाना