ETV Bharat / city

रोहतांग में मंच तैयार...पीएम का इंतजार, खुलेगा अटल टनल का द्वार - atal tunnel opening

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन अक्टूबर के हिमाचल दौरे को लेकर मनाली में तैयारियां शुरू हो गईं हैं. तीन अक्टूबर को अटल टनल रोहतांग का उद्घाटन करने हिमाचल प्रदेश आ रहे हैं. इस दौरान सोलंगनाला में जन सभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए यहां पर एसपीजी और प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियों को लेकर बैठक की है.

Narendra Modi visit in himachal
Narendra Modi visit in himachal
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 8:38 PM IST

मनालीः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन अक्टूबर को अटल टनल रोहतांग का लोकार्पण करने हिमाचल प्रदेश आ रहे हैं. इस दौरान पर्यटन नगरी मनाली के सोलंगनाला में प्रधानमंत्री जन सभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के स्वागत के लिए पर्यटन नगरी मनाली में तैयारियां चल रही हैं. कार्यक्रम के लिए यहां पर मंच सजना शुरू हो गया है. वहीं, एसपीजी से लेकर हिमाचल पुलिस के जवानों ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सोलंगनाला व उसके आसपास के इलाकों में डेरा डाल दिया है.

एसपीजी व हिमाचल पुलिस के जवान सुरक्षा में होंगे तैनात

एसपीजी ने सोलंग नाला में चल रही तैयारियों का जायजा लिया और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक भी की. इस दौरान एसपीजी के अधिकारी रोहतांग टनल भी पहुंचे और उन्होंने लाहौल में भी जनसभा वाले स्थल का निरीक्षण किया ताकि प्रधानमंत्री के आगमन में कोई कमी ना रहे. वहीं, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस पूरे इलाके को 15 सेक्टर्स में बांटा गया है जिसमें हिमाचल पुलिस के 900 जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे.

वीडियो.

पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

3 अक्टूबर को होने वाले अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन कार्यक्रम से पहले कुल्लू पुलिस ने जिले की सीमाओं को भी सील कर दिया है और कड़ी सुरक्षा के बीच बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की तलाशी लेनी शुरू कर दी है. वहीं, सोलंग नाला और अटल टनल रोहतांग के आसपास वाले पहाड़ियों पर भी पुलिस की टुकड़ियां दिन-रात पहरा दे रही हैं. मनाली से लेकर सोलंगनाला व टनल के साउथ पोर्टल तक पुलिस की तैनाती की गई है. प्रशासन की ओर से रोहतांग के लिए 30 सितंबर से वाहनों की आवाजाही को भी बंद कर दिया जाएगा. हालांकि इस दौरान सेना के वाहन, जरूरी सामान के ट्रक व निगम की बसें नियमित रूप से चलेंगी. पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी चौकसी बरत रहीं हैं.

कोवड-19 नियमों का पालन जरूरी

वहीं, प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर भी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं ताकि पीएम मोदी के ऐतिहासिक दौरे को सफल बनाया जा सके. गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री दौरे को लेकर प्रदेश के हर नागरिक में उत्साह और खुशी है और इसे लेकर सभी लोग तैयारियों में जुटे हैं. साथ ही कोरोना संकट को देखते हुए कुछ नियमों का पालन सभी को आवश्यक रूप से करना होगा.

टनल का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने बताया कि तीन अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण का कार्यक्रम साउथ पोर्टल पर आयोजित होगा. ये कार्यक्रम बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन की ओर से किया जा रहा है. यहां एडवेंचर टूरिज्म और स्पोर्टस पर प्रेजेंटेशन भी होगी. इसके बाद करीब एक घंटा पैंतालीस मिनट के समय में प्रधानमंत्री नॉर्थ पोर्टल पर पहुंचेगे. यहां प्रधानमंत्री रोहतांग टनल से होकर गुजरने वाली पहली बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

जनसभाओं को भी करेंगे संबोधित

हिमाचल दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी लोकार्पण कार्यक्रम के बाद लाहौल के सिस्सू में जनसभा को संबोधित करेंगे और इसके बाद वापसी में मनाली के सोलंग नाला में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली को प्रस्थान करेंगे.

ये भी पढे़ं- अटल टनल रोहतांग: आम आदमी और एक प्रधानमंत्री की दोस्ती की मिसाल

ये भी पढ़ें- बसों ने थामें जिंदगी के पहिये... बस सेवा से जुड़े लोगों का गुजारा हुआ मुश्किल

मनालीः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन अक्टूबर को अटल टनल रोहतांग का लोकार्पण करने हिमाचल प्रदेश आ रहे हैं. इस दौरान पर्यटन नगरी मनाली के सोलंगनाला में प्रधानमंत्री जन सभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के स्वागत के लिए पर्यटन नगरी मनाली में तैयारियां चल रही हैं. कार्यक्रम के लिए यहां पर मंच सजना शुरू हो गया है. वहीं, एसपीजी से लेकर हिमाचल पुलिस के जवानों ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सोलंगनाला व उसके आसपास के इलाकों में डेरा डाल दिया है.

एसपीजी व हिमाचल पुलिस के जवान सुरक्षा में होंगे तैनात

एसपीजी ने सोलंग नाला में चल रही तैयारियों का जायजा लिया और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक भी की. इस दौरान एसपीजी के अधिकारी रोहतांग टनल भी पहुंचे और उन्होंने लाहौल में भी जनसभा वाले स्थल का निरीक्षण किया ताकि प्रधानमंत्री के आगमन में कोई कमी ना रहे. वहीं, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस पूरे इलाके को 15 सेक्टर्स में बांटा गया है जिसमें हिमाचल पुलिस के 900 जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे.

वीडियो.

पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

3 अक्टूबर को होने वाले अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन कार्यक्रम से पहले कुल्लू पुलिस ने जिले की सीमाओं को भी सील कर दिया है और कड़ी सुरक्षा के बीच बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की तलाशी लेनी शुरू कर दी है. वहीं, सोलंग नाला और अटल टनल रोहतांग के आसपास वाले पहाड़ियों पर भी पुलिस की टुकड़ियां दिन-रात पहरा दे रही हैं. मनाली से लेकर सोलंगनाला व टनल के साउथ पोर्टल तक पुलिस की तैनाती की गई है. प्रशासन की ओर से रोहतांग के लिए 30 सितंबर से वाहनों की आवाजाही को भी बंद कर दिया जाएगा. हालांकि इस दौरान सेना के वाहन, जरूरी सामान के ट्रक व निगम की बसें नियमित रूप से चलेंगी. पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी चौकसी बरत रहीं हैं.

कोवड-19 नियमों का पालन जरूरी

वहीं, प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर भी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं ताकि पीएम मोदी के ऐतिहासिक दौरे को सफल बनाया जा सके. गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री दौरे को लेकर प्रदेश के हर नागरिक में उत्साह और खुशी है और इसे लेकर सभी लोग तैयारियों में जुटे हैं. साथ ही कोरोना संकट को देखते हुए कुछ नियमों का पालन सभी को आवश्यक रूप से करना होगा.

टनल का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने बताया कि तीन अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण का कार्यक्रम साउथ पोर्टल पर आयोजित होगा. ये कार्यक्रम बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन की ओर से किया जा रहा है. यहां एडवेंचर टूरिज्म और स्पोर्टस पर प्रेजेंटेशन भी होगी. इसके बाद करीब एक घंटा पैंतालीस मिनट के समय में प्रधानमंत्री नॉर्थ पोर्टल पर पहुंचेगे. यहां प्रधानमंत्री रोहतांग टनल से होकर गुजरने वाली पहली बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

जनसभाओं को भी करेंगे संबोधित

हिमाचल दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी लोकार्पण कार्यक्रम के बाद लाहौल के सिस्सू में जनसभा को संबोधित करेंगे और इसके बाद वापसी में मनाली के सोलंग नाला में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली को प्रस्थान करेंगे.

ये भी पढे़ं- अटल टनल रोहतांग: आम आदमी और एक प्रधानमंत्री की दोस्ती की मिसाल

ये भी पढ़ें- बसों ने थामें जिंदगी के पहिये... बस सेवा से जुड़े लोगों का गुजारा हुआ मुश्किल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.