ETV Bharat / city

12 मई को रोहतांग सुरंग से पार होंगे सैकड़ों लोग, HRTC बस की मिलेगी खास सुविधा

रविवार को लाहौल और पांगी के सैकड़ों लोगों को रोहतांग टनल से आर-पार करवाया जाएगा.

रोहतांग सुरंग
author img

By

Published : May 12, 2019, 8:55 AM IST

कुल्लू: जनजातीय क्षेत्र लाहौल और पांगी के सैकड़ों लोगों को आज रोहतांग टनल से आर-पार किया जाएगा. एचआरटीसी की 10 बसें लोगों को कुल्लू से धुंधी तक पहुंचाएंगी.

ये भी पढ़ें: 2100 महिलाओं ने वोटर कार्ड हाथ में लेकर डाली नाटी, मतदान जागरूकता का दिया संदेश

बता दें कि 19 मई तक रोहतांग दर्रा खुलने की संभावना कम है, क्योंकि अभी 14 किलोमीटर सड़क के दायरे से बर्फ हटाना शेष है. वहीं, लाहौल की ओर से कुल्लू या अन्य जगहों के लोगों को नॉर्थ पोर्टल तक बस में आकर सुरंग के रास्ते से मनाली भेजा जाएगा, जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा आवेदन मांगे गए हैं.

हालांकि लोगों और चुनाव कर्मचारियों को रोहतांग टर्नल से भेजने के लिए सीमा सड़क संगठन ने हरी झंडी दे दी है. इसके अलावा जिला प्रशासन कुल्लू, लाहौल-स्पीति, बीआरओ मिलकर काम कर रहे हैं, ताकि 18 मई से पहले ही लोगों व चुनाव कर्मचारियों को भेजने की योजना है.

ये भी पढ़ें: 1984 सिख दंगों पर सियासत, सतपाल सत्ती ने की राजीव गांधी का भारत रत्न वापस लेने की मांग

एचआरटीसी केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने बताया कि रविवार सुबह आठ बजे कुल्लू से दस बसें धुंधी तक भेजी जाएंगी. उन्होंने बताया कि धुंधी से टनल के नॉर्थल पोर्टल स्थित गुफा होटल से यात्रियों को बस सेवा से लाहौल के लिए रवाना किया जाएगा.

कुल्लू: जनजातीय क्षेत्र लाहौल और पांगी के सैकड़ों लोगों को आज रोहतांग टनल से आर-पार किया जाएगा. एचआरटीसी की 10 बसें लोगों को कुल्लू से धुंधी तक पहुंचाएंगी.

ये भी पढ़ें: 2100 महिलाओं ने वोटर कार्ड हाथ में लेकर डाली नाटी, मतदान जागरूकता का दिया संदेश

बता दें कि 19 मई तक रोहतांग दर्रा खुलने की संभावना कम है, क्योंकि अभी 14 किलोमीटर सड़क के दायरे से बर्फ हटाना शेष है. वहीं, लाहौल की ओर से कुल्लू या अन्य जगहों के लोगों को नॉर्थ पोर्टल तक बस में आकर सुरंग के रास्ते से मनाली भेजा जाएगा, जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा आवेदन मांगे गए हैं.

हालांकि लोगों और चुनाव कर्मचारियों को रोहतांग टर्नल से भेजने के लिए सीमा सड़क संगठन ने हरी झंडी दे दी है. इसके अलावा जिला प्रशासन कुल्लू, लाहौल-स्पीति, बीआरओ मिलकर काम कर रहे हैं, ताकि 18 मई से पहले ही लोगों व चुनाव कर्मचारियों को भेजने की योजना है.

ये भी पढ़ें: 1984 सिख दंगों पर सियासत, सतपाल सत्ती ने की राजीव गांधी का भारत रत्न वापस लेने की मांग

एचआरटीसी केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने बताया कि रविवार सुबह आठ बजे कुल्लू से दस बसें धुंधी तक भेजी जाएंगी. उन्होंने बताया कि धुंधी से टनल के नॉर्थल पोर्टल स्थित गुफा होटल से यात्रियों को बस सेवा से लाहौल के लिए रवाना किया जाएगा.

आज रोहतांग सुरंग से आरपार होंगे सैंकड़ो लोग
कुल्लू
जनजातीय क्षेत्र लाहौल और पांगी की जनता का आवाजाही के लिए 12 मई को रोहतांग टनल के दरबार खोले जाएंगे। रविवार को सैकड़ों लोग रोहतांग टनल से आर-पार होंगे। हिमाचल पथ परिवहन निगम की दस बसों से लोगों को कुल्लू से धुंधी तक पहुंचाया जाएगा। वहीं, लाहौल की ओर से कुल्लू या अन्य जगहों के लोगों को नॉर्थ पोर्टल तक बस में आकर सुरंग के रास्ते से मनाली भेजा जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने आवेदन मांगे हैं। हालांकि, टनल से होकर लोगों और चुनाव कर्मचारियों को भेजने को लेकर सीमा सड़क संगठन ने हरी झंडी दे दी है। 19 मई को होने वाले चुनाव को लेकर मतदाताओं को टनल के आरपार करवाने के लिए जिला प्रशासन कुल्लू, लाहौल-स्पीति प्रशासन और बीआरओ मिलकर काम कर रहे हैं। सभी लोगों को 18 मई से पहले ही टनल से भेजने की योजना है। उल्लेखनीय है कि मतदान के दिन 19 मई तक रोहतांग दर्रा के खुलने की संभावना कम है। अभी करीब 14 किलोमीटर सड़क के दायरे से बर्फ हटाना शेष है। एचआरटीसी केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने कहा कि रविवार सुबह आठ बजे कुल्लू से दस बसें धुंधी तक भेजी जाएंगी। इसके बाद टनल के नॉर्थल पोर्टल स्थित गुफा होटल से यात्रियों को बस सेवा से लाहौल के लिए रवाना किया जाएगा। वहीं, लाहौल की ओर से भी लोगों को मनाली की ओर रवाना किया जाएगा। उपायुक्त कुल्लू यूनुस ने कहा कि मतदान को देखते हुए सभी लोगों को टनल के रास्ते भेजा जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.