ETV Bharat / city

भाजपा सरकार विकास करवाने में रखती है विश्वास: रामस्वरूप शर्मा - सांसद रामस्वरूप शर्मा

सांसद रामस्वरूप शर्मा ने सोमवार को जिला कुल्लू के लगघाटी के चौपड़सा ग्राम पंचायत में सामुदायिक भवन के शिलान्यास किया. इस दौरान रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार विकास करवाने में विश्वास रखती है.

MP Ramswaroop Sharma  in kullu
MP Ramswaroop Sharma in kullu
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 10:50 PM IST

कुल्लूः मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने सोमवार को जिला कुल्लू के लगघाटी के चौपड़सा ग्राम पंचायत में सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में विकासात्मक कार्यों में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी.

रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार विकास करवाने में विश्वास रखती है और इसके विपरीत कांग्रेसियों की विकृत मानसिकता विकास को रोके रखने तक ही सीमित है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जयराम ठाकुर और केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार कई लोक हित निर्णय लेकर विकास की नई इबारत लिख रही है. वहीं, देश की जनता से सरकार का सीधा संवाद हो रहा है. अब वह समय नहीं रहा कि नेताओं को मिलने के लिए और उनकी बात सुनने के लिए घंटों या महीनों का इंतजार करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 'मन की बात' कार्यक्रम से सीधा जनता से संवाद कर रहे हैं.

वहीं, प्रदेश में जयराम ठाकुर की सरकार भी घर द्वार सुविधाएं मुहैया करवा रही हैं. इस दौरान पंचायत के खंडारूपा में सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया गया. इसके साथ ही रूजक गांव में पौधारोपण का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ. वहीं, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह द्वारा क्षेत्र में कई सड़कों के मामले में रामस्वरूप से संवाद किया गया जिसका सकारात्मक रूप से लॉकडाउन के बाद कार्य अमल में लाया जाएगा.

कुल्लूः मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने सोमवार को जिला कुल्लू के लगघाटी के चौपड़सा ग्राम पंचायत में सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में विकासात्मक कार्यों में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी.

रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार विकास करवाने में विश्वास रखती है और इसके विपरीत कांग्रेसियों की विकृत मानसिकता विकास को रोके रखने तक ही सीमित है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जयराम ठाकुर और केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार कई लोक हित निर्णय लेकर विकास की नई इबारत लिख रही है. वहीं, देश की जनता से सरकार का सीधा संवाद हो रहा है. अब वह समय नहीं रहा कि नेताओं को मिलने के लिए और उनकी बात सुनने के लिए घंटों या महीनों का इंतजार करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 'मन की बात' कार्यक्रम से सीधा जनता से संवाद कर रहे हैं.

वहीं, प्रदेश में जयराम ठाकुर की सरकार भी घर द्वार सुविधाएं मुहैया करवा रही हैं. इस दौरान पंचायत के खंडारूपा में सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया गया. इसके साथ ही रूजक गांव में पौधारोपण का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ. वहीं, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह द्वारा क्षेत्र में कई सड़कों के मामले में रामस्वरूप से संवाद किया गया जिसका सकारात्मक रूप से लॉकडाउन के बाद कार्य अमल में लाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- प्रदेश में लॉकडान लागू करने के बजाए सरकार कानून का सख्ती से करवाए पालन: राजेन्द्र राणा

ये भी पढ़ें- SFI की प्रतियोगी परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग, लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर दिया धरना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.