ETV Bharat / city

किन्नौर में वैली ब्रिज में दरारें आने से रोकी गई वाहनों की आवाजाही - kinnaur Vehicular movement stopped

जिला किन्नौर के पुरबनी व पोवारी पंचायत (Purbani Powari Panchayats of Kinnaur) को जोड़ने वाले एकमात्र वैली ब्रिज के बीचो-बीच दरारें (crack in valley bridge kinnaur) आने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. ऐसे में इन दोनों पंचायत के लोगों को प्रशासन द्वारा इस ब्रिज से वाहनों की आवाजाही करने पर रोक लगा दी है (kinnaur Vehicular movement stopped) ताकि जानमाल के नुकसान से बचा जा सके. वहीं, डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक (DC Kinnaur Abid Hussain Sadiq) ने बताया की वैली ब्रिज की जल्द मरम्मत की जाएगी.

Cracks in valley Bridge.
वैली ब्रिज में आई दरारें.
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 1:34 PM IST

किन्नौर: जिले की पुरबनी व पोवारी पंचायत (Purbani Powari Panchayats of Kinnaur) को जोड़ने वाले एकमात्र वैली ब्रिज में दरारें (crack in valley bridge kinnaur) आई है और लोहे का ब्रिज एक तरफ से पूरी तरह टेड़ा हो चुका है. ऐसे में इन दोनों पंचायत के लोगों को प्रशासन द्वारा इस ब्रिज से वाहनों की आवाजाही (kinnaur Vehicular movement stopped) करने पर रोक लगा दी है, ताकि जानमाल के नुकसान से बचा जा सके.


वहीं, इस विषय पर डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक (DC Kinnaur Abid Hussain Sadiq) ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरबनी व पोवारी पंचायत को जोड़ने वाले वैली ब्रिज (Valley bridge in himachal) के बीचोबीच टेक्निकल दिक्कत आई है. (crack in valley bridge kinnaur) ऐसे में इस ब्रिज से वाहनों की आवाजाही खतरे से खाली नहीं है, जिसके मद्देनजर इस ब्रिज से वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है. (Vehicular movement stopped from bridge)

उन्होंने बताया कि पुरबनी व पोवारी पंचायत के लोगों के आवाजाही के लिए फिलहाल सतलुज के साथ लगते हुए दूसरे वैकल्पिक मार्ग से भेजा जा रहा है. जैसे ही पुरबनी-पोवारी को जोड़ने वाले वैली ब्रिज को दुरुस्त कर दिया जाएगा (valley Bridge will be repaired) वैसे ही आवाजाही दोबारा से शुरू कर दी जाएगी.


आपको बता दें कि पुरबनी व पोवारी पंचायत को जोड़ने वाले वैली ब्रिज में करीब 10 दिनों से टेक्निकल दिक्कत के चलते लोगों को अन्य वैकल्पिक मार्ग से आवाजाही करनी पड़ रही है. ऐसे में स्थानीय लोगों को अपने गंतव्यों तक पहुंचने में समय लग रहा है. जबकि दोनों पंचायतों को जोड़ने वाले वैली ब्रिज का मार्ग काफी छोटा है और लोगों का समय भी बचता है.

ये भी पढे़ं: बिलासपुर पुलिस कस्टडी से भागा आरोपी, तलाश जारी

किन्नौर: जिले की पुरबनी व पोवारी पंचायत (Purbani Powari Panchayats of Kinnaur) को जोड़ने वाले एकमात्र वैली ब्रिज में दरारें (crack in valley bridge kinnaur) आई है और लोहे का ब्रिज एक तरफ से पूरी तरह टेड़ा हो चुका है. ऐसे में इन दोनों पंचायत के लोगों को प्रशासन द्वारा इस ब्रिज से वाहनों की आवाजाही (kinnaur Vehicular movement stopped) करने पर रोक लगा दी है, ताकि जानमाल के नुकसान से बचा जा सके.


वहीं, इस विषय पर डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक (DC Kinnaur Abid Hussain Sadiq) ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरबनी व पोवारी पंचायत को जोड़ने वाले वैली ब्रिज (Valley bridge in himachal) के बीचोबीच टेक्निकल दिक्कत आई है. (crack in valley bridge kinnaur) ऐसे में इस ब्रिज से वाहनों की आवाजाही खतरे से खाली नहीं है, जिसके मद्देनजर इस ब्रिज से वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है. (Vehicular movement stopped from bridge)

उन्होंने बताया कि पुरबनी व पोवारी पंचायत के लोगों के आवाजाही के लिए फिलहाल सतलुज के साथ लगते हुए दूसरे वैकल्पिक मार्ग से भेजा जा रहा है. जैसे ही पुरबनी-पोवारी को जोड़ने वाले वैली ब्रिज को दुरुस्त कर दिया जाएगा (valley Bridge will be repaired) वैसे ही आवाजाही दोबारा से शुरू कर दी जाएगी.


आपको बता दें कि पुरबनी व पोवारी पंचायत को जोड़ने वाले वैली ब्रिज में करीब 10 दिनों से टेक्निकल दिक्कत के चलते लोगों को अन्य वैकल्पिक मार्ग से आवाजाही करनी पड़ रही है. ऐसे में स्थानीय लोगों को अपने गंतव्यों तक पहुंचने में समय लग रहा है. जबकि दोनों पंचायतों को जोड़ने वाले वैली ब्रिज का मार्ग काफी छोटा है और लोगों का समय भी बचता है.

ये भी पढे़ं: बिलासपुर पुलिस कस्टडी से भागा आरोपी, तलाश जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.