ETV Bharat / city

राष्ट्रीय सुरक्षा बेहतर नहीं हुई तो आने वाले दिनों में हिमाचल में घुस सकता है चीन: संजय दत्त - by-elections in himachal

हिमाचल कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त एक दिवसीय दौरे पर पर्यटन नगरी कुल्लू पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर देश की जनता के साथ छल कर रही है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा आने वाले दिनों में बेहतर नहीं हुई तो चीन हिमाचल प्रदेश में भी घुस सकता है.

himachal-congress-co-incharge-sanjay-dutt-commented-on-national-security
फोटो.
author img

By

Published : Oct 9, 2021, 3:06 PM IST

कुल्लू: भारत में आए दिन देश के कई राज्यों में आतंकियों के द्वारा हमले किए जा रहे हैं, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार जनता को राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर हमेशा छल करती आई है. साल 2019 का लोकसभाा चुनाव भी भाजपा ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर लड़ा था, लेकिन आज तक राष्ट्रीय सुरक्षा का काम सरकार नहीं कर पाई है. उक्त बातें शनिवार को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी संजय दत्त ने कही.

एक दिवसीय दौरे पर कुल्लू पहुंचे संजय दत्त ने कहा कि आज तक यह पता नहीं लग पाया कि पुलवामा हमले में बारूद से भरी गाड़ी कहां से आई थी. इसके अलावा बीते दिनों उत्तराखंड में भी चीन के सैनिकों की घुसपैठ का मामला सामने आया है. हिमाचल प्रदेश का भी कुछ हिस्सा चीन के साथ लगता है. ऐसे में राष्ट्रीय सुरक्षा अगर बेहतर नहीं हुई तो आने वाले दिनों में चीन हिमाचल प्रदेश में भी घुस सकता है.

वीडियो.

संजय दत्त का कहना है कि हर बार लोकसभा चुनावों में बीजेपी राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा जनता के बीच लाती है, लेकिन हकीकत यह है कि चुनाव जीतने के बाद वह उस मुद्दे को ही भूल जाती है. जिसके परिणाम आए दिनों देश के विभिन्न राज्यों में आतंकी घुसपैठ के जरिए देखने को मिल रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अब देश के कई हिस्सों में भी उप चुनाव हो रहे हैं तो एक बार फिर से भाजपा जनता को ठगने का काम कर रही है, लेकिन देश की जनता अब जागरूक हो चुकी है और मंडी संसदीय क्षेत्र में अब इनके झूठे प्रलोभन जनता को छल नहीं पाएंगे. बीते दिनों भी जम्मू कश्मीर में आतंकियों के द्वारा सरेआम शिक्षकों व स्थानीय लोगों को गोलियों से भून दिया गया. अगर सरकार का राष्ट्रीय सुरक्षा प्रबंधन बेहतर होता तो आज निर्दोषों को अपनी जान ना गवानी पड़ती.

ये भी पढ़ें: ब्यास नदी में युवक और युवती ने लगाई छलांग, छानबीन में जुटी पुलिस

कुल्लू: भारत में आए दिन देश के कई राज्यों में आतंकियों के द्वारा हमले किए जा रहे हैं, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार जनता को राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर हमेशा छल करती आई है. साल 2019 का लोकसभाा चुनाव भी भाजपा ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर लड़ा था, लेकिन आज तक राष्ट्रीय सुरक्षा का काम सरकार नहीं कर पाई है. उक्त बातें शनिवार को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी संजय दत्त ने कही.

एक दिवसीय दौरे पर कुल्लू पहुंचे संजय दत्त ने कहा कि आज तक यह पता नहीं लग पाया कि पुलवामा हमले में बारूद से भरी गाड़ी कहां से आई थी. इसके अलावा बीते दिनों उत्तराखंड में भी चीन के सैनिकों की घुसपैठ का मामला सामने आया है. हिमाचल प्रदेश का भी कुछ हिस्सा चीन के साथ लगता है. ऐसे में राष्ट्रीय सुरक्षा अगर बेहतर नहीं हुई तो आने वाले दिनों में चीन हिमाचल प्रदेश में भी घुस सकता है.

वीडियो.

संजय दत्त का कहना है कि हर बार लोकसभा चुनावों में बीजेपी राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा जनता के बीच लाती है, लेकिन हकीकत यह है कि चुनाव जीतने के बाद वह उस मुद्दे को ही भूल जाती है. जिसके परिणाम आए दिनों देश के विभिन्न राज्यों में आतंकी घुसपैठ के जरिए देखने को मिल रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अब देश के कई हिस्सों में भी उप चुनाव हो रहे हैं तो एक बार फिर से भाजपा जनता को ठगने का काम कर रही है, लेकिन देश की जनता अब जागरूक हो चुकी है और मंडी संसदीय क्षेत्र में अब इनके झूठे प्रलोभन जनता को छल नहीं पाएंगे. बीते दिनों भी जम्मू कश्मीर में आतंकियों के द्वारा सरेआम शिक्षकों व स्थानीय लोगों को गोलियों से भून दिया गया. अगर सरकार का राष्ट्रीय सुरक्षा प्रबंधन बेहतर होता तो आज निर्दोषों को अपनी जान ना गवानी पड़ती.

ये भी पढ़ें: ब्यास नदी में युवक और युवती ने लगाई छलांग, छानबीन में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.