मनालीः मौसम ने अक्टूबर महीने के शुरु होते ही पर्यटन नगरी मनाली में करवट बदल ली है. एक तरफ जहां मनाली शहर में पिछले दो दिनों से बारिश का दौर जारी है, वहीं रोहतांग दर्रा सहित ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है.
मौसम के बदले इस मिजाज से पूरी घाटी ठंण्ड की चपेट में आ गई है. मनाली शहर की तो यंहा पर आज सुबह कुछ समय के लिए हल्की धूप खिली रही, लेकिन उसके बाद एकाएक फिर से बारिश हुई. जिससे अब पूरी घाटी ठंड की चपेट में आ गई है.
मनाली के साथ लगते ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी और बारिश के साथ सर्दी ने भी दस्तक दे दी है. वहीं, घाटी की ऊंची चौटियों पर हो रही बर्फबारी से पर्यटन कारोबारी भी काफी खुश हैं. इनका मानना है कि इस बार की बर्फबारी से सर्दियों का पर्यटन सीजन अच्छा रहेगा.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में लोकायुक्त एक्ट लागू, मंत्री से चपरासी को देना होगा संपत्ति का ब्यौरा