ETV Bharat / city

मनाली की ऊंची चोटियों पर बारिश के साथ हुई बर्फबारी, बढ़ी ठंड - ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी

मनाली शहर में पिछले दो दिनों से बारिश का दौर जारी है, वहीं रोहतांग दर्रा सहित ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है जिससे कारोबारियों में अधिक सैलानियों के आने की उम्मीद जगी है.

snowfall in high altitude areas of manali
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 6:00 PM IST

मनालीः मौसम ने अक्टूबर महीने के शुरु होते ही पर्यटन नगरी मनाली में करवट बदल ली है. एक तरफ जहां मनाली शहर में पिछले दो दिनों से बारिश का दौर जारी है, वहीं रोहतांग दर्रा सहित ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है.

मौसम के बदले इस मिजाज से पूरी घाटी ठंण्ड की चपेट में आ गई है. मनाली शहर की तो यंहा पर आज सुबह कुछ समय के लिए हल्की धूप खिली रही, लेकिन उसके बाद एकाएक फिर से बारिश हुई. जिससे अब पूरी घाटी ठंड की चपेट में आ गई है.

मनाली के साथ लगते ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी और बारिश के साथ सर्दी ने भी दस्तक दे दी है. वहीं, घाटी की ऊंची चौटियों पर हो रही बर्फबारी से पर्यटन कारोबारी भी काफी खुश हैं. इनका मानना है कि इस बार की बर्फबारी से सर्दियों का पर्यटन सीजन अच्छा रहेगा.

वीडियो.
कारोबरियो का कहना है कि पर्यटकों जैसे ही इस बात का पता लगा है कि मनाली में मौसम में खराब चल रहा है और बर्फबारी हो रही है जिससे एकाएक पिछले दो दिनों से पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो गया है. मनाली में हो रही बारिश और बर्फबारी को देख कर मानो ऐसा लग रहा है कि जैसे घाटी में सर्दियों ने दस्तक दे दी है. अब देखने वाली बात यह है कि आगे वाले दिनों में कितनी बर्फबारी घाटी मे होती है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में लोकायुक्त एक्ट लागू, मंत्री से चपरासी को देना होगा संपत्ति का ब्यौरा

मनालीः मौसम ने अक्टूबर महीने के शुरु होते ही पर्यटन नगरी मनाली में करवट बदल ली है. एक तरफ जहां मनाली शहर में पिछले दो दिनों से बारिश का दौर जारी है, वहीं रोहतांग दर्रा सहित ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है.

मौसम के बदले इस मिजाज से पूरी घाटी ठंण्ड की चपेट में आ गई है. मनाली शहर की तो यंहा पर आज सुबह कुछ समय के लिए हल्की धूप खिली रही, लेकिन उसके बाद एकाएक फिर से बारिश हुई. जिससे अब पूरी घाटी ठंड की चपेट में आ गई है.

मनाली के साथ लगते ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी और बारिश के साथ सर्दी ने भी दस्तक दे दी है. वहीं, घाटी की ऊंची चौटियों पर हो रही बर्फबारी से पर्यटन कारोबारी भी काफी खुश हैं. इनका मानना है कि इस बार की बर्फबारी से सर्दियों का पर्यटन सीजन अच्छा रहेगा.

वीडियो.
कारोबरियो का कहना है कि पर्यटकों जैसे ही इस बात का पता लगा है कि मनाली में मौसम में खराब चल रहा है और बर्फबारी हो रही है जिससे एकाएक पिछले दो दिनों से पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो गया है. मनाली में हो रही बारिश और बर्फबारी को देख कर मानो ऐसा लग रहा है कि जैसे घाटी में सर्दियों ने दस्तक दे दी है. अब देखने वाली बात यह है कि आगे वाले दिनों में कितनी बर्फबारी घाटी मे होती है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में लोकायुक्त एक्ट लागू, मंत्री से चपरासी को देना होगा संपत्ति का ब्यौरा

Intro:पर्यटन नगरी मनाली में मौसम ने ली करवट ।
मनाली शहर में जमकर हो रही बारिश व उंचाई वाले क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी ।
मौसम के बदले मिजाज से तापमान में आई गिरावट ।Body:एंकर:- अक्तूबर का महीना आरम्भ होते ही पर्यटन नगरी मनाली में मौसम ने भी करवट ले ली है । एक तरफ जंहा मनाली शहर में पिछले दो दिनों से बारिश का दौर जारी है वंही रोहतांग दर्रा सहित आस पास की उंची चौटियों पर भी बर्फबारी हो रही है । मौसम के बदले इस मिजाज से पूरी घाटी ठंण्ड की चपेट में आ गई है । बात करें यदि मनाली शहर की तो यंहा पर आज सुबह कुछ समय के लिए हल्की धूप खिली रही किन्तु उसके बाद एकाएक फिर से बारिश का दौर आरम्भ हुआ जिससे अब पूरी घाटी ठंड की चपेट में आ गई है। मौसम के बदले इस मिजाज और मनाली के साथ लगते उंचाई वाले क्षेत्रों में हो रही इस बर्फबारी को देखकर अब ऐसा लग रहा है कि घाटी में इस बारिश और बर्फबारी के साथ सर्दि ने भी दस्तक दे दी है । वहीं घाटी की उंची चौटियों पर हो रही बर्फबारी से पर्यटन कारोबारी भी काफी खुश हैं इनका मानना है कि इस बार की बर्फबारी से सर्दियों का पर्यटन सीजन अच्छा रहेगा । कारोबरियो का कहना है कि पर्यटकों जैसे ही इस बात का पता लगा है कि मनाली में मौसम में खराब चल रहा है और बर्फबारी हो रही है जिससे एकाएक पिछले दो दिनों से पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो गया है

बाइट:-अजय अबरोल ,स्थानिय निवासी ।

बाइट:- भरत ठाकुर , कारोबारी ।

रिपोर्ट :- सचिन शर्मा ,मनाली Conclusion: मनाली में हो रही बारिश और बर्फबारी को देख कर मानो ऐसा लग रहा है कि जैसे घाटी में सर्दियों ने दस्तक दी है अब देखने वाली बात यह हे कि आगे वाले दिनों में कितनी बर्फबारी घाटी मे होती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.