ETV Bharat / city

शिक्षा मंत्री ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, कोरोना के प्रति एकजुट होकर लड़ने की अपील - कुल्लू न्यूज

शुक्रवार को जिला के विकास खण्ड नग्गर से मनाली विधानसभा क्षेत्र के पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधियों व पंचायत सचिवों के साथ शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. इस दौरान उन्होंने लोगों से कोरोना नियमों की पालना करवाने की अपील की.

Education Minister Govind Singh Thakur
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर
author img

By

Published : May 21, 2021, 6:26 PM IST

कुल्लूः कोरोना महामारी को रोकने के लिए हर व्यक्ति के सहयोग और संवदेना की आवश्यकता है. यह बात शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को जिला के विकास खण्ड नग्गर से मनाली विधानसभा क्षेत्र के पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधियों व पंचायत सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कही.

उन्होंने कहा कि चुने हुए प्रतिनिधि ग्रामीण स्तर पर लोगों को महामारी के बारे में जागरूक करने और इसके प्रोटोकॉल की बारीकी से जानकारी प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.

गांव में कोरोना की दस्तक

आज कोई भी क्षेत्र इसके कुप्रभाव से अछूता नहीं है. जन प्रतिनिधियों को भी पहले से सोचे गए निर्माण व विकास कार्यों के निष्पादन में परेशानी आ रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना अब गांव में दस्तक दे चुका है. ऐसे में आप प्रधानों, उप प्रधानों, पंचायत समितियों व जिला परिषद सभी की जिम्मेदारी एक जुट कोरोना महामारी से लड़ने की है.

आइसोलेशन में कोरोना मरीजों की देखभाल का बड़ा जिम्मा

शिक्षा मंत्री ने कहा कि होम आइसोलेशन में कोरोना मरीजों की देखभाल की बड़ी जिम्मेदारी स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा जन प्रतिनिधियों पर भी है. उन्होंने कहा कि इन लोगों की हर संभव सहायता करें. उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि कोई भी सार्वजनिक समारोह बहुत जरूरी हो तभी इसका आयोजन हो, अन्यथा इसे टाल दिया जाए.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में एक दिन में 65 लोगों की कोरोना से मौत, 4257 संक्रमित हुए स्वस्थ

कुल्लूः कोरोना महामारी को रोकने के लिए हर व्यक्ति के सहयोग और संवदेना की आवश्यकता है. यह बात शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को जिला के विकास खण्ड नग्गर से मनाली विधानसभा क्षेत्र के पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधियों व पंचायत सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कही.

उन्होंने कहा कि चुने हुए प्रतिनिधि ग्रामीण स्तर पर लोगों को महामारी के बारे में जागरूक करने और इसके प्रोटोकॉल की बारीकी से जानकारी प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.

गांव में कोरोना की दस्तक

आज कोई भी क्षेत्र इसके कुप्रभाव से अछूता नहीं है. जन प्रतिनिधियों को भी पहले से सोचे गए निर्माण व विकास कार्यों के निष्पादन में परेशानी आ रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना अब गांव में दस्तक दे चुका है. ऐसे में आप प्रधानों, उप प्रधानों, पंचायत समितियों व जिला परिषद सभी की जिम्मेदारी एक जुट कोरोना महामारी से लड़ने की है.

आइसोलेशन में कोरोना मरीजों की देखभाल का बड़ा जिम्मा

शिक्षा मंत्री ने कहा कि होम आइसोलेशन में कोरोना मरीजों की देखभाल की बड़ी जिम्मेदारी स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा जन प्रतिनिधियों पर भी है. उन्होंने कहा कि इन लोगों की हर संभव सहायता करें. उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि कोई भी सार्वजनिक समारोह बहुत जरूरी हो तभी इसका आयोजन हो, अन्यथा इसे टाल दिया जाए.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में एक दिन में 65 लोगों की कोरोना से मौत, 4257 संक्रमित हुए स्वस्थ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.