कुल्लू: नगर परिषद कुल्लू के विभिन्न वार्डों में पार्किंग और अन्य निर्माण कार्यों को तेजी की जा रही है. वहीं, गांधीनगर में भी अब लोगों को पार्किंग की सुविधा मिलेगी जिसके लिए एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि का प्रावधान किया गया है.
नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर 11 में लोगों को लंबे समय से पार्किंग की दिक्कतों से जूझना पड़ रहा था जिसके चलते नगर परिषद कुल्लू ने अमृत योजना के तहत पार्किंग का कार्य शुरू करवा दिया है. वार्ड के चिनाई नाला के पास ही पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है. हालांकि, तकनीकी समस्या के चलते पार्किंग का कार्य पहले कुछ समय तक लटका रहा लेकिन अब यह दो मंजिला पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है.
इस पार्किंग के बनते ही यहां 150 वाहन पार्क किए जा सकेंगे जिसके चलते गांधीनगर इलाके में सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से वाहनों से लगने वाले जाम से लोगों को छुटकारा मिलेगा. पार्किंग का निर्माण करने के लिए एक करोड़ रूपये से अधिक की धनराशि को खर्च किया जाएगा.
नगर परिषद कुल्लू के उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत का कहना है कि कुल्लू नगर परिषद के वार्ड नंबर 6 में सामुदायिक भवन के साथ सरवरी नदी में 50 लाख रूपये की लागत से पैदल का भी निर्माण किया जा रहा है. इससे सामुदायिक भवन में आयोजित होने वाले समारोह के दौरान लोगों को यहां से गुजरने में आसानी होगी. गौर रहे कि नगर परिषद कुल्लू ने अमृत योजना के तहत कई कार्य को अंजाम दिया है जिससे शहर के लोगों को भी काफी सुविधाएं मिली है.
ये भी पढ़ें: सरकारी पैसों पर अय्याशी कर रहे जयराम सरकार के मंत्री: पीसीसी चीफ