ETV Bharat / city

भुंतर हवाई अड्डे से कई राज्यों में विमान सेवा शुरू करने की तैयारी, CM जयराम ने कंपनियों से किया आग्रह - Kullu Manali

अगर सब कुछ सही रहा तो कुल्लू जिले के भुंतर एयरपोर्ट से निजी विमान कंपनियां यहां से कई राज्यों के लिए सेवा शुरू कर सकती हैं. सीएम जयराम ठाकुर ने विमान कंपनियों से आग्रह किया है. सीएम ने कहा कि यहां का एयरपोर्ट स्वच्छता और सुरक्षित है. वहीं, उन्होंने कहा इससे पर्यटकों को आने-जाने में भी मदद मिलेगी.

भुंतर हवाई अड्डा
भुंतर हवाई अड्डा
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 6:54 PM IST

कुल्लू: भुंतर हवाई अड्डे (Bhuntar Airpot) से निजी विमान कंपनियां (private airlines) भी विभिन्न राज्यों के लिए अपनी हवाई उड़ान सेवा शुरू कर सकती हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने सभी निजी विमान कंपनियों से आग्रह किया कि भुंतर हवाई अड्डा बेहद साफ-सुथरा और सुरक्षित है. निजी विमान कंपनियों को प्रदेश सरकार हर संभव मदद करेगी. वहीं, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AIRPORTS AUTHORITY OF INDIA) की तरफ से भी मदद मिलेगी.

मुख्यमंत्री का इस बात को लेकर वीडियो को सोशल मीडिया (social media) में भी जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने हवाई अड्डे में साफ सफाई को लेकर प्रबंधन की तारीफ भी की. वीडियो में कहा गया है कि कुल्लू-मनाली (Kullu Manali) देश के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों में स्थान रखते है. यहां सालभर में लाखों पर्यटक (Tourist) घूमने को आते हैं. ऐसे में देश की विमान कंपनियां भुंतर के लिए अपनी सेवाएं दे सकती हैं, इससे पर्यटकों को भी आने-जाने में आसानी होगी.

वीडियो

इस दिशा में प्रदेश सरकार हर संभव मदद करेगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस दौरान कुल्लू-मनाली हवाई अड्डे की स्वच्छता की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे को साफ सुथरा रखने में एयरपोर्ट अथॉरिटी (airport authority) अहम भूमिका निभा रही है. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण भुंतर एयरपोर्ट के निदेशक नीरज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि एक अगस्त को मुख्यमंत्री भुंतर हवाई अड्डा आए थे. इस दौरान आश्वासन दिया था कि हर संभव मदद का प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: विधानसभा में बोले CM जयराम- सदन से वॉकआउट करना कांग्रेस की परंपरा

ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा के पिता का निजी अस्पताल में इलाज करवाने पर बंबर ने उठाए सवाल

कुल्लू: भुंतर हवाई अड्डे (Bhuntar Airpot) से निजी विमान कंपनियां (private airlines) भी विभिन्न राज्यों के लिए अपनी हवाई उड़ान सेवा शुरू कर सकती हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने सभी निजी विमान कंपनियों से आग्रह किया कि भुंतर हवाई अड्डा बेहद साफ-सुथरा और सुरक्षित है. निजी विमान कंपनियों को प्रदेश सरकार हर संभव मदद करेगी. वहीं, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AIRPORTS AUTHORITY OF INDIA) की तरफ से भी मदद मिलेगी.

मुख्यमंत्री का इस बात को लेकर वीडियो को सोशल मीडिया (social media) में भी जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने हवाई अड्डे में साफ सफाई को लेकर प्रबंधन की तारीफ भी की. वीडियो में कहा गया है कि कुल्लू-मनाली (Kullu Manali) देश के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों में स्थान रखते है. यहां सालभर में लाखों पर्यटक (Tourist) घूमने को आते हैं. ऐसे में देश की विमान कंपनियां भुंतर के लिए अपनी सेवाएं दे सकती हैं, इससे पर्यटकों को भी आने-जाने में आसानी होगी.

वीडियो

इस दिशा में प्रदेश सरकार हर संभव मदद करेगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस दौरान कुल्लू-मनाली हवाई अड्डे की स्वच्छता की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे को साफ सुथरा रखने में एयरपोर्ट अथॉरिटी (airport authority) अहम भूमिका निभा रही है. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण भुंतर एयरपोर्ट के निदेशक नीरज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि एक अगस्त को मुख्यमंत्री भुंतर हवाई अड्डा आए थे. इस दौरान आश्वासन दिया था कि हर संभव मदद का प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: विधानसभा में बोले CM जयराम- सदन से वॉकआउट करना कांग्रेस की परंपरा

ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा के पिता का निजी अस्पताल में इलाज करवाने पर बंबर ने उठाए सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.