ETV Bharat / city

कुल्लू में BJP की बाइक रैली, 'अभिनंदन' के वतन वापसी पर ये बोले रामस्वरूप शर्मा

कुल्लू में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने निकाली बाइक रैली सांसद रामस्वरूप शर्मो रहे मौजूद अभिनंदन के वतन वापसी पर जताई खुशी

author img

By

Published : Mar 2, 2019, 5:17 PM IST

कुल्लू में बीजेपी ने निकाली बाइक रैली

कुल्लू: मोदी सरकार के योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए देश भर के 4120 विधानसभा क्षेत्रों में 3500 से ज्यादा स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बाइक रैली निकाली.

वहीं, हिमाचल के कुल्लू में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा बाइक रैली निकाली गई. बाइक रैली में सांसद रामस्वरूप शर्मा और पूर्व सांसद महेश्वर सिंह भी विशेष रूप से मौजूद रहे.

कुल्लू में बीजेपी ने निकाली बाइक रैली

बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने देश भर में युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए कई योजनाओं पर कार्य किया, जिसका नतीजा यह है कि सभी युवा पार्टी की नीतियों से जुड़े हुए हैं.

विंग कमांडर अभिनंदन के वतन वापसी पर सांसद रामस्वरूप शर्मा ने खुशी जताई है. सांसद ने कहा कि अभिनंदन की वतन वापसी पर आज पूरे देश में खुशी की लहर है.

कुल्लू: मोदी सरकार के योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए देश भर के 4120 विधानसभा क्षेत्रों में 3500 से ज्यादा स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बाइक रैली निकाली.

वहीं, हिमाचल के कुल्लू में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा बाइक रैली निकाली गई. बाइक रैली में सांसद रामस्वरूप शर्मा और पूर्व सांसद महेश्वर सिंह भी विशेष रूप से मौजूद रहे.

कुल्लू में बीजेपी ने निकाली बाइक रैली

बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने देश भर में युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए कई योजनाओं पर कार्य किया, जिसका नतीजा यह है कि सभी युवा पार्टी की नीतियों से जुड़े हुए हैं.

विंग कमांडर अभिनंदन के वतन वापसी पर सांसद रामस्वरूप शर्मा ने खुशी जताई है. सांसद ने कहा कि अभिनंदन की वतन वापसी पर आज पूरे देश में खुशी की लहर है.


कुल्लू में भी सैंकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली बाइक रैली
सांसद राम स्वरूप और पूर्व सांसद महेश्वर सिंह रहे मौजूद
कुल्लू
भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित देश भर के 4120 विधानसभा क्षेत्रों में 3500 से ज्यादा स्थानों पर होने वाली इन बाइक रैलियों में एक करोड़ से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ता भाग लेंगे। इसके जरिए भाजपा नव मतदाता बने युवाओं को जोड़ने की भी कोशिश करेगी।  जिसके चलते कुल्लू विधानसभा में भी सैंकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बाइक रैली निकाली गई। जिसमें सांसद राम स्वरूप और पूर्व सांसद महेश्वर सिंह भी विशेष रूप से मौजूद रहे। सांसद राम स्वरूप ने भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने देशभर में युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए कई योजनाओं पर कार्य किया। जिसका नतीजा यह है कि सभी युवा पार्टी की नीतियों से जुड़े हुए हैं। वहीं उन्होंने विंग कमांडर अभिनंदन के भारत आने पर भी खुशी जताई और कहा कि केंद्र सरकार के पाकिस्तान पर लिए गए कदम से देशभर में पार्टी की छवि को भी मजबूती पहुंची है। गौर रहे कि इस सप्ताह भाजपा ने देश भर में तीन बड़े कार्यक्रम कर करोड़ों घर तक पहुंच बनाई है। कमल दीप ज्योति अभियान के तहत 26 फरवरी को भाजपा ने एक दिन में मोदी सरकार की योजनाओं से लाभान्वित 22 करोड़ लोगों के घरों पर कमल दीप जलाए और 28 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में लगभग नौ लाख बूथ के कार्यकर्ताओं के साथ नमो एप के जरिए सीधा संवाद किया। 






ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.