कुल्लू: मोदी सरकार के योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए देश भर के 4120 विधानसभा क्षेत्रों में 3500 से ज्यादा स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बाइक रैली निकाली.
वहीं, हिमाचल के कुल्लू में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा बाइक रैली निकाली गई. बाइक रैली में सांसद रामस्वरूप शर्मा और पूर्व सांसद महेश्वर सिंह भी विशेष रूप से मौजूद रहे.
बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने देश भर में युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए कई योजनाओं पर कार्य किया, जिसका नतीजा यह है कि सभी युवा पार्टी की नीतियों से जुड़े हुए हैं.
विंग कमांडर अभिनंदन के वतन वापसी पर सांसद रामस्वरूप शर्मा ने खुशी जताई है. सांसद ने कहा कि अभिनंदन की वतन वापसी पर आज पूरे देश में खुशी की लहर है.