सुजानपुर/हमीरपुर: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में इस संक्रमण को रोकने के लिए तमाम उपाय किये जा रहे हैं. वहीं, सोमवार को सुजानपुर टीहरा के पार्षद और समाजसेवी मनीष गुप्ता ने वार्ड नंबर 9 को रविंद्र डोगरा के साथ मिलकर सैनिटाइज किया. इस दौरान वार्ड के लोगों से बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया.
कोरोना की चेन तोड़ने का प्रयास
इस मौके पर मनीष गुप्ता ने लोगों से कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या कोरोना कर्फ्यू के दौरान पेश आए तो तुरंत संपर्क करें ताकि समस्या का समाधान किया जाएगा. कोरोना महामारी से बचने के लिए सुजानपुर के अन्य वार्डों को भी सैनिटाइज किया जाएगा ताकि कोरोना महामारी की चेन को तोड़ा जा सके.
सरकार की गाइडलाइन का करें पालन
उन्होंने बताया कि सुजानपुर में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में सभी लोगों को पूर्णता एहतियात बरतना चाहिए ताकि कोरोना महामारी को हराया जा सके. मनीष गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना कर्फ्यू लगाया है. ऐसे में लोगों को सरकार के आदेशों का पालन करना चाहिए. तभी इस महामारी से बचा जा सकता है. वहीं, मनीष गुप्ता ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का पूर्ण उपयोग करें.
एनसीपी प्रदेशाध्यक्ष की जनता से अपील
वहीं, एनसीपी प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र डोगरा ने कहा कि सुजानपुर में अगर अन्य वार्डों को भी सैनिटाइज करने की आवश्यकता पड़ी तो सब जगह सैनिटाइज किया जाएगा. उन्होंने कहा कोरोना कर्फ्यू के दौरान लोग घरों में रहें और सुरक्षित रहें तभी कोरोना महामारी को हराया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार का वैक्सीन बजट ₹35 हजार करोड़, खर्च मात्र ₹4,744 करोड़