हमीरपुरः जिला हमीरपुर में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए तीसरे चरण के लॉकडाउन में बाहरी क्षेत्रों से लोगों का आना जारी है. इस पर बाहरी क्षेत्रों से आए लोगों को घरों में ही होम क्वांरटाइन रहने के निर्देश जारी किए गए हैं.
इस दौरान बाहरी क्षेत्र से आए लोगों को ऐहतियात के लिए अन्य लोगों से मिलने से मना किया गया है. उपमंडल भोरंज के एसडीएम डॉ. अमित शर्मा ने कहा कि होम क्वांरटाइन के नियमों का अवेलहना करने पर बाहरी क्षेत्रों से लौटे लोगों को राजकीय स्कूल में बने संस्थागत क्वांरटाइन सेंटर में शिफ्ट किया जाएगा.
जिसमें भोजन बनाने का कार्य सम्बन्धित स्कूल में कार्यरत मिड-डे-मील के कर्मचारी करेंगे और सम्बन्धित पंचायत प्रधान राशन आदि उपलब्ध करवाएंगे. राशन की कमी होने पर सम्बन्धित पंचायत प्रधान बीडीओ भोरंज सहयोग ले सकता है.
गौरतलब है कि उपमंडल भोरंज की सभी 33 पंचायतों में क्वांरटाइन सेंटर बनाए जा रहे हैं. उपमंडल भोरंज में 4 लोगों के खिलाफ होम क्वांरटाइन का अवेहलना करने पर एफआइआर भी दर्ज की जा चुकी है, उन्हें जाहु में स्थित क्वांरटाइन सेंटर में भेजा गया है.
इसके अलावा अब सरकार के निर्देशानुसार जो भी लोग बाहर से आ रहे हैं, उन्हें घर में क्वांरटाइन करने के बजाय अब पंचायत स्तर में बनाए गए क्वांरटाइन सेंटर में ही रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें- चंबा च 2 साल री बच्ची निकली कोरोना पॉजिटिव, कुल एक्टिव केस हुए 8