ETV Bharat / city

पोस्ट बेसिक BSC नर्सिंग छात्राओं ने DC को सौंपा ज्ञापन, प्रोमोट करने की मांग - उपायुक्त हमीरपुर

एसएफआई इकाई हमीरपुर की अध्यक्षता में बीएससी नर्सिंग की छात्राओं ने सहायक उपायुक्त हमीरपुर के माध्यम से डीसी को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान छात्राओं ने पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की परीक्षाएं ना लेकर सीधे तौर पर प्रमोट करने की मांग की है.

Post basic BSC nursing girl students submit memorandum to DC regarding demands
छात्रा
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 6:11 PM IST

हमीरपुरः एसएफआई इकाई हमीरपुर की अध्यक्षता में बीएससी नर्सिंग की छात्राओं ने सहायक उपायुक्त हमीरपुर के माध्यम से डीसी को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान छात्राओं ने पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की परीक्षाएं ना लेकर सीधे तौर पर प्रमोट करने की मांग की है.

छात्रा तान्या ने बताया कि पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्राओं की परीक्षाएं लेने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन शैक्षणिक सत्र अक्तूबर 2019 से शुरू हुआ था. इसके बीच में एक महीने की शीतकालीन अवकाश दिया गया था, जिस कारण सिर्फ चार महीने ही कॉलेज में पढ़ाई हो पाई हैं.

वीडियो रिपोर्ट

इसके बाद कोविड-19 से अचानक हॉस्टल से घर निकलना पड़ा और लॉकडाउन में अपनी बुक्स और दूसरी अध्ययन सामग्री हॉस्टल में ही रह गई. इसके बाद हमारी ऑनलाइन स्टडी हुई, लेकिन इंटरनेट क्वालिटी सही न होने व अध्ययन सामग्री न होने से बहुत से छात्रों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

छात्राओं ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि दूसरे शिक्षण संस्थानों की तरह उन्हें भी इंटरनल असेसमेंट के आधार पर प्रोमोट किया जाए. छात्राओं की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पोस्ट बेस्कि प्रथम वर्ष, बीएससी नर्सिंग प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष को प्रोमोट किया जाए.

ये भी पढ़ें : फेस्टिवल सीजन में गरीबों को महंगाई का 'तोहफा', महंगी हुई दाल-सब्जी

हमीरपुरः एसएफआई इकाई हमीरपुर की अध्यक्षता में बीएससी नर्सिंग की छात्राओं ने सहायक उपायुक्त हमीरपुर के माध्यम से डीसी को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान छात्राओं ने पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की परीक्षाएं ना लेकर सीधे तौर पर प्रमोट करने की मांग की है.

छात्रा तान्या ने बताया कि पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्राओं की परीक्षाएं लेने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन शैक्षणिक सत्र अक्तूबर 2019 से शुरू हुआ था. इसके बीच में एक महीने की शीतकालीन अवकाश दिया गया था, जिस कारण सिर्फ चार महीने ही कॉलेज में पढ़ाई हो पाई हैं.

वीडियो रिपोर्ट

इसके बाद कोविड-19 से अचानक हॉस्टल से घर निकलना पड़ा और लॉकडाउन में अपनी बुक्स और दूसरी अध्ययन सामग्री हॉस्टल में ही रह गई. इसके बाद हमारी ऑनलाइन स्टडी हुई, लेकिन इंटरनेट क्वालिटी सही न होने व अध्ययन सामग्री न होने से बहुत से छात्रों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

छात्राओं ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि दूसरे शिक्षण संस्थानों की तरह उन्हें भी इंटरनल असेसमेंट के आधार पर प्रोमोट किया जाए. छात्राओं की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पोस्ट बेस्कि प्रथम वर्ष, बीएससी नर्सिंग प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष को प्रोमोट किया जाए.

ये भी पढ़ें : फेस्टिवल सीजन में गरीबों को महंगाई का 'तोहफा', महंगी हुई दाल-सब्जी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.