लोक सभा में रेलवे वैकेंसी भरने पर अहम सवाल, रेल मंत्री वैष्णव ने दिया जवाब
संसद में बजट सत्र के तीसरे दिन लोक सभा में प्रश्नकाल के दौरान कई अहम सवाल किए गए. रेल मंत्रालय से केरल से संबंधित रेलवे परियोजनाओं के संबंध में सवाल किए गए. इस पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जवाब दिया. उन्होंने केरल के सांसदों के सवाल पर चुटकी ली और कहा, दिल्ली में दोस्ती, केरल में कुश्ती जैसे हालात में कुछ नहीं किया जा सकता. यहां पढ़ें पूरी खबर...
पूरा पंजाब भगत सिंह, बाबासाहेब के सपनों को पूरा करने की शपथ लेगा : भगवंत मान
भगवंत मान ने राज्य के लोगों को शपथग्रहण समारोह में शामिल होने का न्यौता दिया था. उनका कहना है कि उनके साथ पंजाब के तीन करोड़ लोग शपथ लेंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर...
देवभूमि क्षत्रिय संगठन का शिमला में प्रदर्शन, पथराव में एसएसपी समेत कई जख्मी, सीएम जयराम को दिया 1.15 बजे तक का अल्टीमेटम
हिमाचल प्रदेश के बजट सत्र में सामान्य आयोग को लेकर कोई प्रावधान नहीं किया गया जिसके विरोध में बुधवार को देवभूमि क्षत्रिय संगठन ने सुबह तारा देवी से शिमला तक पैदल मार्च कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी (Devbhoomi Kshatriya Organization Protest in Shimla) की. वहीं, पुलिस कर्मियों द्वारा रोके जाने पर उन पर पथराव भी किया जिसके कारण शिमला एएसपी के साथ कुछ पुलिस कर्मियों को गंभीर चोटे आई है. जिन्हें उपचार के लिए आईजीएमसी लाया गया है. वहीं शिमला के आईएसबीटी से क्रॉसिंग को पूरी तरह सील कर दिया (Devbhoomi Kshatriya Organization Rally) है. क्रॉसिंग में बेरिकेट्स लगाए गए है ताकि प्रदर्शनकारी शहर में प्रवेश न कर सके. यहां पढ़ें पूरी खबर...
दिल्ली सीएम केजरीवाल पर अनुराग का तंज, कहा- कभी राजनीति में नहीं आने की खाते थे कसमें और आज...
राष्ट्र स्तरीय सुजानपुर होली उत्सव (sujanpur holi festival) में पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी और सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. साथ ही, उन्होंने बहुचर्चित फिल्म द कश्मीर फाइल्स और ऊना हमीरपुर रेल लाइन प्रोजेक्ट (una hamirpur rail line) पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कि जो केवल प्रेस नोटों से नेता बने फिरते हैं उन्हें क्या पता कि बड़े प्रोजेक्ट कैसे आते हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर...
सिरमौर में देवभूमि क्षत्रिय संगठन-पुलिस के बीच झड़प, 5 पुलिस कर्मी घायल
नाहन-शिमला मार्ग पर दोसड़का पर देर रात करीब 12 बजे देवभूमि क्षत्रिय संगठन (Devbhoomi Kshatriya Organization) और पुलिस को बीत झड़प होने का मामला सामने आया है. जिसमें 5 पुलिस कर्मियों के घायल होने की पुष्टि एसपी सिरमौर ओमपति जमवाल ने की है. एसपी ने बताया कि मामला दर्ज किया गया (Devbhoomi Kshatriya organization police clash) है. उन्होंने कहा कि पथराव में पुलिस के एक ट्रक व अन्य वाहन को भी क्षतिग्रस्त किया गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
76 घंटे का बजट सत्र: 101 फीसदी रही सदन की प्रोडक्टिविटी, पूछे गए 979 सवाल
इस बार हिमाचल विधानसभा का सत्र 76 घंटे चला. इसमें कुल 979 सवाल पूछे गए. बजट पेश करने के बाद उस पर चार दिन तक चर्चा हुई. बजट अनुमान पर 49 सदस्यों ने चर्चा (budget session of himachal assembly) में हिस्सा लिया और सीएम जयराम ठाकुर ने 11 मार्च को 70 मिनट में चर्चा का जवाब दिया. यहां पढ़ें पूरी खबर...
अनुराग ठाकुर ने किया राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव का आगाज, तीसरी बार बंधवाई पगड़ी, देखें वीडियो
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को सुजानपुर का ऐतिहासिक (Holi festival in Sujanpur) चार दिवसीय राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव-2022 का विधिवत रूप से शुभारंभ किया. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस मौके पर कहा कि रंगों के उत्सव की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि होली के उत्सव पर जाति धर्म से ऊपर उठकर एक दूसरे भाईचारा निभाने का मौका होता है. उन्होंने कहा कि देश भर के कोने-कोने में यह उत्सव हर्षोल्लास (Holi festival in Sujanpur) के साथ मनाया जाता है. सुजानपुर का होली उत्सव रोमांच भरा होता है और आज उन्हीं से उत्सव का उद्घाटन करने का मौका मिला है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
द कश्मीर फाइल्स हिमाचल में टैक्स फ्री, सीएम जयराम ने किया ऐलान
कश्मीर पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को हिमाचल में टैक्स फ्री कर दिया गया है. सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. साथ ही, उन्होंने इस फिल्म को देखने की प्रदेश की जनता से अपील की है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
Weather Update of Himachal: देश के कई हिस्सों में बढ़ने लगा तापमान, मैदानी राज्यों में सताने लगी गर्मी
हिमाचल प्रदेश में आगामी 19 मार्च तक मौसम साफ (Weather Update of Himachal) रहने की उम्मीद है. साथ ही तामपान में इजाफा हो सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि आज पूरे प्रदेश में धूप खिली रहेगी, जिससे तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
जून महीने के आखिर में विश्व बैंक से मिलेगा 1500 करोड़ रुपये का ऋण
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बिजली क्षेत्र में सम्पूर्ण सुधार के लिए 1500 करोड़ रुपये ऋण एक कार्यक्रम अभी प्रक्रियाधीन है और इस पर 30 जून, 2022 को समझौता अपेक्षित है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ओक ओवर में विश्व बैंक के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हार्तविग शाफर की अध्यक्षता में पहुंचे विश्व बैंक के एक दल से बातचीत के दौरान कहा कि विश्व बैंक का 3,160 करोड़ रुपये का पोर्टफोलियो है. यहां पढ़ें पूरी खबर...