हमीरपुर: जिला प्रशासन हमीरपुर ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया. इसी कड़ी में जिला मुख्यालय के बाल स्कूल हमीरपुर में सोमवार को मतदाता दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में स्कूल के एनसीसी और स्काउट एंड गाइड के वॉलंटियर मौजूद रहे.
मत के बारे में दी गई जानकारी
भौतिक विज्ञान के वरिष्ठ प्रवक्ता बलराज सिंह जस्वाल ने बताया कि मतदाता दिवस के मौके पर एनसीसी और स्काउट एंड गाइड के वॉलंटियर्स को मतदान का महत्व बताया गया. उन्हें मत का प्रयोग करने के बारे में जानकारी दी गई. बच्चों को बताया गया की कि उन्हें अपने अभिवावकों और आस पास के लोगों को कैसे जागरूक करना है. जब वह 18 साल के होते हैं और उन्हें मतदान करने का मौका मिलता है तो उसका सही तरह से इस्तेमाल करना है.
राष्ट्रीय मतदाता दिवस
भारतीय संविधान के मुताबिक, जनता ही इस अनूठे लोकतंत्र की बुनियाद है, जहां जनता सरकार को चुनती है. भारत निर्वाचन आयोग पूरे देश में इस बार 7वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहा है. राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य लोगों की मतदान में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ-साथ मतदाताओं को एक अच्छा साफ-सुथरी छवि का प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान के लिए जागरूक करना है. इस बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम मतदाताओं को सशक्त, सचेत, सुरक्षित और जागरूक बनाना है.
ये भी पढ़ें: पूर्ण राज्यत्व दिवस: कांग्रेस ने YS परमार को दी श्रद्धांजलि, इंदिरा गांधी की प्रतिमा ढकने को बताया शर्मनाक