हमीरपुर: हिमाचल में बेरोजगारी का आलम का अंदाजा इस बात से पता चलता है कि महज 1 पद के लिए 22 हजार से ज्यादा बेरोजगारों ने तकनीकी विश्वविद्यालय (22 thousand applications for one post in Hamirpur ) हमीरपुर में आवेदन (Application in Technical University Hamirpur) किया है. आवेदनों की ये भरमार तब है जब जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) के एक पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन तय की गई है. यह पद हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में भरा जाना है. जिसके लिए कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने अलग से नोटिफिकेशन निकाल आवदेन मांगे (Unemployment in Himachal) थे.
9 अक्टूबर को होगी परीक्षा: प्रदेश सरकार के अन्य विभागों जूनियर ऑफिसर असिस्टेंट (आईटी) के 198 पदों को भरने के लिए पोस्ट कोड 965 के तहत अलग से नोटिफिकेशन निकाली गई थी. दरअसल अन्य विभागों में भरे जा रहे पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं रखी गई है. हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के 1 पद के लिए योग्यता ग्रेजुएशन रखी थी, जिसके लिए 22 हजार से ज्यादा आवेदन आए है. अगर इस पद के लिए भी योग्यता 12वीं होती तो कितने आवेदन आते, इसका सिर्फ अंदाजा लगाया जा सकता है. इस पद के लिए 9 अक्टूबर को (Examination in Technical University Hamirpur) लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा.
88 पदों के लिए 92 हजार देंगे परीक्षा: सचिवालय में क्लर्क के 88 पदों के लिए 1,08,221 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि 92,000 अभ्यर्थियों के आवेदन सही पाए गए हैं, जो लिखित परीक्षा देंगे. क्लर्क के पदों के लिए रिकॉर्ड आवेदनों को देखते हुए कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने प्रदेश के जिला मुख्यालयों के अलावा उपमंडल स्तर पर भी परीक्षा केंद्र बनाए हैं. क्लर्क की परीक्षा के लिए आयोग ने प्रदेश में 396 केंद्र बनाए हैं. अभ्यर्थी 18 सितंबर को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक लिखित परीक्षा देंगे.
परीक्षा केंद्रों में नहीं होगा बदलाव: प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग 18 सितंबर को पोस्ट कोड 962 के तहत क्लर्क के पद भरने के लिए लिखित परीक्षा कराएगा. आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि अभ्यर्थी एडमिट से डाउनलोड कर लें. एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं होता तो वह वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन स्टेटस चेक करने के बाद अपने नवीनतम फोटो और पहचान पत्र के साथ परीक्षा दे सकते हैं. इस बार आयोग किसी भी सूरत में परीक्षा केंद्र में कोई बदलाव नहीं करेगा.