हमीरपुर: मंडल फार्मूले पर काम करने वाले भाजपा के साथ ही कांग्रेस पर चुनावी साल में मंडलों का गठन करेगी. पन्ना प्रमुख और पन्ना समितियों पर फोकस भाजपा की रणनीति का तोड़ निकालने के लिए कांग्रेस का मंडल के फार्मूले को कारगर तरीके से ब्लॉक स्तर पर लागू करने के लिए सक्रिय हो गई है. इस सिलसिले में जिला स्तर पर संगठनात्मक शिविर आयोजित कर 15 जून तक प्रदेशभर के 72 ब्लॉक में चार से पांच मंडलों का गठन करने का निर्णय लिया गया है.
इस कड़ी में हमीरपुर में सोमवार को कांग्रेस का संगठनात्मक शिविर (Congress organizational camp) आयोजित हुआ. इस शिविर में हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंद्र दत्त लखन पाल उपाध्यक्ष अनीता वर्मा और जिला अध्यक्ष राजेंद्र जार विशेष रूप से मौजूद रहे. हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कहा कि अब ब्लॉक स्तर पर मंडलों का गठन किया जाएगा. राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुए चिंतन शिविर में यह निर्णय लिया गया है और इस निर्णय के तहत बूथ और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में समन्वय स्थापित करने के लिए यह मंडल और मंडल अध्यक्ष कार्य करेंगे.
उन्होंने कहा सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र (Sujanpur Assembly Constituency) में चार मंडल गठित कर लिए गए हैं और प्रदेश भर में यह कार्य सुजानपुर ब्लॉक कांग्रेस (Sujanpur Block Congress) ने सबसे पहले पूरा किया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कहा कि केजरीवाल हमेशा ही झूठ बोलते हैं और झूठ की राजनीति करते हैं. उन्हें हिमाचल की कोई जानकारी नहीं है. हिमाचल में आते हैं और उन्हें जो चिट पढ़ने के लिए भेजा जाता है उसको पढ़कर वहां से चले जाते हैं.
राजेंद्र राणा ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने ईडी और सीबीआई को बिल्कुल पंगु बना दिया है. नेशनल हेराल्ड आजादी (National Herald Case) से पहले का अखबार है और कांग्रेस के नेतृत्व को दबाने का प्रयास भाजपा सरकार की तरफ से किया जा रहा है. सरकार के खिलाफ और लोकतंत्र क्षेत्र में जो भी आवाज आता है उस पर एजेंसियों से कार्रवाई करवाई जाती है. वर्तमान सरकार तानाशाह और हिटलर जैसा व्यवहार इस सरकार ने किया जा रहा है. सिरमौर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के समारोह में गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि यदि किसी को नाराजगी है तो वह पार्टी के समक्ष ही रखेगा. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है.