हमीरपुरः नगर परिषद हमीरपुर के कार्यालय में बुधवार को विधायक नरेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में पार्षदों की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में शहर के समस्याओं पर चर्चा की गई. बैठक में खोखा मार्केट को लेकर भी विस्तार से पार्षदों ने अपने पक्ष को विधायक के सामने रखा.
नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी किशोरीलाल ठाकुर ने कहा कि बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई है. इस दौरान स्ट्रीट लाइटों को लेकर भी चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि बैठक का मुख्य एजेंडा खोखा मार्केट की दुकानों को शॉपिंग कॉम्पलेक्स में शिफ्ट किया जाने का मामला रहा.
इसके अलावा पार्षदों ने यह मांग रखी है कि इन दुकानों से मिलने वाला किराया नगर परिषद को दिया जाए. जिस पर विधायक ने मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया है. इसके अलावा शहर की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था पर भी चर्चा की गई है और कंपनी अधिकारियों से इस बारे में बात भी की जा रही है. बैठक में नगर परिषद के अध्यक्ष सुलोचना देवी, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद हमीरपुर किशोरी लाल ठाकुर और सभी वार्ड के पार्षद मौजूद रहे.
आपको बता दें कि शहर में खोखा मार्केट को नए शॉपिंग कॉम्पलेक्स में शिफ्ट करने की कवायद चली हुई है. लोक निर्माण विभाग यहां पर अवैध कब्जे हटा रहा है. हालांकि यहां पर कुछ खोखा धारकों ने कोर्ट से स्टे लिया है जिस वजह से दिक्कत पेश आ रही है, लेकिन जिला प्रशासन यहां पर जल्द से जल्द शहर के सौंदर्यीकरण के कार्य को पूरा करने के लिए जुटा है.
ये भी पढ़ें- लद्दाख में हमीरपुर के अंकुश ठाकुर शहीद, सीएम जयराम ने जताया शोक
ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले पर युवा कांग्रेस का पदर्शन, CM से मांगा इस्तीफा