ETV Bharat / city

कोरोना से जंग जीतने के बाद निभाई शादी की रस्में, नवदंपति ने लोगों से की ये अपील - youth marriage after corona negative

हमीरपुर जिला के बग्गी गांव के विक्रम धीमान की शादी 1 जुलाई को निर्धारित की गई थी, लेकिन दिल्ली से घर लौटने पर विक्रम कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद भी विक्रम और उनके परिवार ने हिम्मत नहीं हारी. 14 दिन के बाद विक्रम की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई. अह 30 जून को विक्रम की शादी ऊना जिला के बंगाणा की युवती कंचन से संपन्न हो गई है.

Hamirpur vikram got married
Hamirpur vikram got married
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 10:53 PM IST

हमीरपुरः कोरोना वायरस के कारण सैंकड़ों लोगों की शादियां लॉकडाऊन की भेंट चढ़ गईं हैं और कई शादियां लोगों के रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद टूट गईं हैं, लेकिन इस दौरान कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिन्होंने कोरोना से जंग जीतने के बाद शादी की रस्में निभाईं और अन्य लोगों के लिए प्रेरणास्रोत भी बने.

हमीरपुर जिला में एक ऐसी ही शादी देखने को मिली. जिला के बमसन ब्लॉक के बग्गी गांव के विक्रम धीमान की शादी घरवालों ने पहले से ही 1 जुलाई को निर्धारित की थी. वहीं, विक्रम जब शादी के लिए दिल्ली से 2 जून को घर आ रहा था तो उसे पहले अणु कॉलेज में आइसोलेट सेंटर में रखा गया. इस दौरान विक्रम धीमान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई.

विक्रम की शादी 30 जून और 1 जुलाई को तय की गई थी और उसकी बहन की शादी 26 जून को होनी थी. विक्रम के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद घर वाले चिंतित हो गए कि उनके बेटे और बेटी की शादी कैसे होगी.

विक्रम के पिता सुरेश धीमान और परिवार ने फिर भी हिम्मत नहीं हारी. वहीं, 14 दिनों के बाद विक्रम की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई और 16 जून को वह ठीक होकर घर आ गया.

विक्रम के घर आने पर पूरे गांव वालों, पंचायत प्रधान व उपप्रधान ने कोरोना से जंग जीतने पर उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद स्थानीय लोगों व पंचायत के हौसले से 26 जून को विक्रम की बहन की शादी हुई और 30 जून को विक्रम की शादी ऊना जिला के बंगाणा की युवती कंचन से हुई.

नवदंपति विक्रम व कंचन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में एक-दूसरे के सहयोगी बनें, ना कि किसी से रिश्ता तोडें. उन्होंने कहा कि यह बुरा दौर है और अच्छे दिनों की तरह यह भी गुजर जाएगा. इसलिए एक-दुसरे का साथ दें. सरकार के निर्देशों का पालन करें और मिलकर कोरोना वायरस को हराएं.

ये भी पढ़ें- पार्टी के खिलाफ बयानबाजी पर दो पूर्व MLA सहित 12 को नोटिस, कांग्रेस ने 15 दिन में मांगा जवाब

ये भी पढ़ें- हिमाचल में 31 जुलाई तक बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान, 13 जुलाई से शुरू होगी ऑनलाइन पढ़ाई

हमीरपुरः कोरोना वायरस के कारण सैंकड़ों लोगों की शादियां लॉकडाऊन की भेंट चढ़ गईं हैं और कई शादियां लोगों के रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद टूट गईं हैं, लेकिन इस दौरान कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिन्होंने कोरोना से जंग जीतने के बाद शादी की रस्में निभाईं और अन्य लोगों के लिए प्रेरणास्रोत भी बने.

हमीरपुर जिला में एक ऐसी ही शादी देखने को मिली. जिला के बमसन ब्लॉक के बग्गी गांव के विक्रम धीमान की शादी घरवालों ने पहले से ही 1 जुलाई को निर्धारित की थी. वहीं, विक्रम जब शादी के लिए दिल्ली से 2 जून को घर आ रहा था तो उसे पहले अणु कॉलेज में आइसोलेट सेंटर में रखा गया. इस दौरान विक्रम धीमान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई.

विक्रम की शादी 30 जून और 1 जुलाई को तय की गई थी और उसकी बहन की शादी 26 जून को होनी थी. विक्रम के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद घर वाले चिंतित हो गए कि उनके बेटे और बेटी की शादी कैसे होगी.

विक्रम के पिता सुरेश धीमान और परिवार ने फिर भी हिम्मत नहीं हारी. वहीं, 14 दिनों के बाद विक्रम की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई और 16 जून को वह ठीक होकर घर आ गया.

विक्रम के घर आने पर पूरे गांव वालों, पंचायत प्रधान व उपप्रधान ने कोरोना से जंग जीतने पर उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद स्थानीय लोगों व पंचायत के हौसले से 26 जून को विक्रम की बहन की शादी हुई और 30 जून को विक्रम की शादी ऊना जिला के बंगाणा की युवती कंचन से हुई.

नवदंपति विक्रम व कंचन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में एक-दूसरे के सहयोगी बनें, ना कि किसी से रिश्ता तोडें. उन्होंने कहा कि यह बुरा दौर है और अच्छे दिनों की तरह यह भी गुजर जाएगा. इसलिए एक-दुसरे का साथ दें. सरकार के निर्देशों का पालन करें और मिलकर कोरोना वायरस को हराएं.

ये भी पढ़ें- पार्टी के खिलाफ बयानबाजी पर दो पूर्व MLA सहित 12 को नोटिस, कांग्रेस ने 15 दिन में मांगा जवाब

ये भी पढ़ें- हिमाचल में 31 जुलाई तक बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान, 13 जुलाई से शुरू होगी ऑनलाइन पढ़ाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.