ETV Bharat / city

केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने किया फर्स्ट गोरखा राइफल्स की छावनी का दौरा, कहा: PM के नेतृत्व में सेना हुई मजबूत - First Gorkha Rifles cantonment Dharamshala

केंद्रीय राज्य रक्षा और पर्यटन मंत्री अजय भट्ट आज कांगड़ा जिले के अप्पर धर्मशाला में फर्स्ट गोरखा राइफल्स की छावनी (First Gorkha Rifles cantonment Dharamshala) का दौरा करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सेना के जवानों से मुलाकात की और उनका जोश बढ़ाया. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेना और मजबूत हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

Union State Defense Minister Ajay Bhatt kangra tour
Union State Defense Minister Ajay Bhatt kangra tour
author img

By

Published : Sep 20, 2022, 4:52 PM IST

धर्मशाला: राज्य पर्यटन मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन (National Conference of State Tourism Ministers) में भाग लेने धर्मशाला पहुंचे केंद्रीय राज्य रक्षा और पर्यटन मंत्री अजय भट्ट आज कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाली सेना की तमाम रेजिमेंट के साथ मुलाकात करने उनकी छावनियों में पहुंचे. अजय भट्ट पहले डल्हौजी फिर पालमपुर के होलटा और आज अप्पर धर्मशाला में फर्स्ट गोरखा राइफल्स की छावनी (First Gorkha Rifles cantonment Dharamshala) में पहुंचे और सेना के जवानों से मुलाकात की. इस दौरान कार्यक्रम में गोरखा राइफल्स, 33 माउंटेन बटालियन, 18 जाट और 12 जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री के जवान भी मौजूद रहे.

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट (Union State Defense Minister Ajay Bhatt) ने सेना के जवानों द्वारा युद्ध क्षेत्र में दिखाए जाने वाले रण कौशल के प्रदर्शन का अवलोकन भी किया. उसके बाद केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सेना की अलग-अलग रेजिमेंट के जवानों से एक-एक कर मुखातिब हुए. इस दौरान अजय भट्ट ने जवानों को संबोधित करते हुए उनकी हौसला अफजाई की. उन्होंने कहा कि सेना का जज्बा और जोश ही हमारे देश की आन बान और शान है.

केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट.

आज भारतीय सेना आधुनिकीकरण की ओर आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि सेना जल, थल और नभ में भी अपना वर्चस्व कायम कर चुकी है. अजय भट्ट ने कहा कि देश की रक्षा के खातिर कितनी सारी लड़ाइयां लड़ी गईं. जिसमें भारतीय सेना के कई जवान शहीद हो गए और जो जिंदा बचे, वो आज यहां हैं. इसलिए जिंदगी में कभी भी मन में नकारात्मक भाव नहीं लाने चाहिए.

उन्होंने कहा कि यूं ही कोई कहीं नहीं जाता, सब ईश्वर द्वारा नीति निर्धारण होता है. आज आप सब यहां हैं, ये आपके ईश्वर द्वारा निर्धारित किया गया है. मैं आज यहां आप लोगों के पास हूं और और कितनी देर रहूंगा ये भी ईश्वर ही निर्धारित करता है. हमें जो कुछ भी जिम्मेदारियां मिली हैं ये सब ईश्वर द्वारा निर्धारित की गई हैं. उन्होंने कहा कि हर काम यूं ही किसी को नहीं मिलता. ये सब ईश्वरीय देन है. इसलिए हर काम सम्पूर्ण शक्ति और समर्पण भाव से करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी की पहली सूची, फतेहपुर से चुनाव लड़ेंगे राजन सुशांत

धर्मशाला: राज्य पर्यटन मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन (National Conference of State Tourism Ministers) में भाग लेने धर्मशाला पहुंचे केंद्रीय राज्य रक्षा और पर्यटन मंत्री अजय भट्ट आज कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाली सेना की तमाम रेजिमेंट के साथ मुलाकात करने उनकी छावनियों में पहुंचे. अजय भट्ट पहले डल्हौजी फिर पालमपुर के होलटा और आज अप्पर धर्मशाला में फर्स्ट गोरखा राइफल्स की छावनी (First Gorkha Rifles cantonment Dharamshala) में पहुंचे और सेना के जवानों से मुलाकात की. इस दौरान कार्यक्रम में गोरखा राइफल्स, 33 माउंटेन बटालियन, 18 जाट और 12 जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री के जवान भी मौजूद रहे.

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट (Union State Defense Minister Ajay Bhatt) ने सेना के जवानों द्वारा युद्ध क्षेत्र में दिखाए जाने वाले रण कौशल के प्रदर्शन का अवलोकन भी किया. उसके बाद केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सेना की अलग-अलग रेजिमेंट के जवानों से एक-एक कर मुखातिब हुए. इस दौरान अजय भट्ट ने जवानों को संबोधित करते हुए उनकी हौसला अफजाई की. उन्होंने कहा कि सेना का जज्बा और जोश ही हमारे देश की आन बान और शान है.

केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट.

आज भारतीय सेना आधुनिकीकरण की ओर आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि सेना जल, थल और नभ में भी अपना वर्चस्व कायम कर चुकी है. अजय भट्ट ने कहा कि देश की रक्षा के खातिर कितनी सारी लड़ाइयां लड़ी गईं. जिसमें भारतीय सेना के कई जवान शहीद हो गए और जो जिंदा बचे, वो आज यहां हैं. इसलिए जिंदगी में कभी भी मन में नकारात्मक भाव नहीं लाने चाहिए.

उन्होंने कहा कि यूं ही कोई कहीं नहीं जाता, सब ईश्वर द्वारा नीति निर्धारण होता है. आज आप सब यहां हैं, ये आपके ईश्वर द्वारा निर्धारित किया गया है. मैं आज यहां आप लोगों के पास हूं और और कितनी देर रहूंगा ये भी ईश्वर ही निर्धारित करता है. हमें जो कुछ भी जिम्मेदारियां मिली हैं ये सब ईश्वर द्वारा निर्धारित की गई हैं. उन्होंने कहा कि हर काम यूं ही किसी को नहीं मिलता. ये सब ईश्वरीय देन है. इसलिए हर काम सम्पूर्ण शक्ति और समर्पण भाव से करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी की पहली सूची, फतेहपुर से चुनाव लड़ेंगे राजन सुशांत

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.