ETV Bharat / city

युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका, धर्मशाला में इस दिन होंगे साक्षात्कार

author img

By

Published : Feb 25, 2021, 9:01 PM IST

धर्मशाला में 3 मार्च को सुबह उप रोजगार कार्यालय एमएनसी कंपनियों में भर्ती के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा. सभी पदों के लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है. इस साक्षात्कार में हीरो साइकिल, लुधियाना में 126 पदों के लिए दसवीं और 12वीं के उम्मीदवारों को 11000 रुपये और ओवर टाइम के पैसे दिए जाएंगे

Employment Office Dharamshala
रोजगार ऑफिस धर्मशाला

धर्मशाला: रोजगार के इच्छुक युवाओं के लिए एमएनसी कंपनियों में भर्ती की जाएगी. जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार अपनी शैक्षणिक योग्यता व अन्य मूल प्रमाण-पत्रों सहित 3 मार्च को सुबह उप रोजगार कार्यालय धर्मशाला में आयोजित होने वाले साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं. ये जानकारी क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी धर्मशाला शशि शर्मा ने दी है.

18 से 35 वर्ष उम्मीदवार साक्षात्कार में होंगे शमिल

क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शशि शर्मा ने बताया कि इन सभी पदों के लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है. इस साक्षात्कार में हीरो साइकिल, लुधियाना में 126 पदों के लिए दसवीं और 12वीं के उम्मीदवारों को 11000 रुपये और ओवर टाइम के पैसे दिए जाएंगे. वहीं, वैल्डर और पेंटर में आईटीआई होल्डर उम्मीदवारों को 15 हजार रुपये से 17000 रुपये के साथ ओवर टाइम दिया जाएगा. इसी प्रकार एमसन गीयर, लुधियाना में 194 पदों के लिए दसवीं और 12वीं के उम्मीदवारों को 8 हजार 777 रुपये और ओवर टाइम व सभी ट्रेडों में आईटीआई होल्डर को 13000 रुपये दिए जाएंगे.

छात्रों को मिलेगी खाने की निशुल्क व्यवस्था

साथ ही बताया कि एफएनआई (सिगमा) में 50 पदों के लिए दसवीं और 12वीं उम्मीदवारों को 9077 रुपए वेतन और ओवर टाइम व बस में आने-जाने व खाने की निशुल्क व्यवस्था होगी. उन्होंने बताया कि गोदरेज कंपनी में मोहाली के लिए 50 पदों पर आईटीआई उम्मीदवारों को 11 हजार 500 व ओवर टाइम दिया जाएगा. साथ ही खाने की व्यवस्था की सुविधा निशुल्क होगी.

ये भी पढ़ें: शिमला पुलिस की FIR खारिज...धरना प्रदर्शन और नारेबाजी अपराध नहीं: HC

धर्मशाला: रोजगार के इच्छुक युवाओं के लिए एमएनसी कंपनियों में भर्ती की जाएगी. जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार अपनी शैक्षणिक योग्यता व अन्य मूल प्रमाण-पत्रों सहित 3 मार्च को सुबह उप रोजगार कार्यालय धर्मशाला में आयोजित होने वाले साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं. ये जानकारी क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी धर्मशाला शशि शर्मा ने दी है.

18 से 35 वर्ष उम्मीदवार साक्षात्कार में होंगे शमिल

क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शशि शर्मा ने बताया कि इन सभी पदों के लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है. इस साक्षात्कार में हीरो साइकिल, लुधियाना में 126 पदों के लिए दसवीं और 12वीं के उम्मीदवारों को 11000 रुपये और ओवर टाइम के पैसे दिए जाएंगे. वहीं, वैल्डर और पेंटर में आईटीआई होल्डर उम्मीदवारों को 15 हजार रुपये से 17000 रुपये के साथ ओवर टाइम दिया जाएगा. इसी प्रकार एमसन गीयर, लुधियाना में 194 पदों के लिए दसवीं और 12वीं के उम्मीदवारों को 8 हजार 777 रुपये और ओवर टाइम व सभी ट्रेडों में आईटीआई होल्डर को 13000 रुपये दिए जाएंगे.

छात्रों को मिलेगी खाने की निशुल्क व्यवस्था

साथ ही बताया कि एफएनआई (सिगमा) में 50 पदों के लिए दसवीं और 12वीं उम्मीदवारों को 9077 रुपए वेतन और ओवर टाइम व बस में आने-जाने व खाने की निशुल्क व्यवस्था होगी. उन्होंने बताया कि गोदरेज कंपनी में मोहाली के लिए 50 पदों पर आईटीआई उम्मीदवारों को 11 हजार 500 व ओवर टाइम दिया जाएगा. साथ ही खाने की व्यवस्था की सुविधा निशुल्क होगी.

ये भी पढ़ें: शिमला पुलिस की FIR खारिज...धरना प्रदर्शन और नारेबाजी अपराध नहीं: HC

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.