ETV Bharat / state

कुल्लू में 18 कमरों का एक मकान जलकर हुआ राख, परिवार को हुआ लाखों रुपये का नुकसान

कुल्लू में दो मकानों में आग लगने का मामला सामने आया है. इस हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. डिटेल में पढ़ें खबर...

कुल्लू में दो मकान जलकर हुए राख
कुल्लू में दो मकान जलकर हुए राख (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 21 hours ago

कुल्लू: बंजार उपमंडल की ग्राम पंचायत शिल्ही के परवाडी गांव में सुबह करीब 10 बजे के बाद अचानक आग लगने से एक 18 कमरों का मकान जलकर राख हो गया. आग लगने के कारण प्रभावित परिवार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. आग लगने की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई. फिलहाल राहत कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत के उप-प्रधान मोहर सिंह ठाकुर ने बताया कि यह 18 कमरों का मकान काठ कुनी शैली से बना हुआ था जिसमें अचानक सुबह 10 बजे के करीब आग लगने की सूचना प्राप्त हुई.

आग ने इतना विकराल रूप धारण किया कि देखते ही देखते पूरा मकान जलकर राख हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि पल भर में सब कुछ जलकर राख हो गया. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. तहसीलदार बंजार रमेश कुमार ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम मौके पर गई हुई है. आग लगने के कारण हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.

वहीं, बीते दिन मंगलवार को जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के मलाणा के साथ लगती वाइचिंग में 2 मंजिल मकान आग लगने के कारण जलकर राख हो गया. आग लगने के कारण मकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया. यह मकान एक साल पहले ही बनाया गया था. आग लगने के कारण मकान मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. गांव तक सड़क सुविधा ना होने के चलते अग्निशमन विभाग का वाहन भी मौके पर नहीं पहुंच पाया. जंगल में आग लगने की वजह से यह हादसा हुआ.

ये भी पढ़ें: डिपुओं में दिसंबर माह से उपलब्ध होगा ऑर्गेनिक मक्की का आटा, किसानों को मिलेगा फसल का ये दाम

कुल्लू: बंजार उपमंडल की ग्राम पंचायत शिल्ही के परवाडी गांव में सुबह करीब 10 बजे के बाद अचानक आग लगने से एक 18 कमरों का मकान जलकर राख हो गया. आग लगने के कारण प्रभावित परिवार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. आग लगने की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई. फिलहाल राहत कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत के उप-प्रधान मोहर सिंह ठाकुर ने बताया कि यह 18 कमरों का मकान काठ कुनी शैली से बना हुआ था जिसमें अचानक सुबह 10 बजे के करीब आग लगने की सूचना प्राप्त हुई.

आग ने इतना विकराल रूप धारण किया कि देखते ही देखते पूरा मकान जलकर राख हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि पल भर में सब कुछ जलकर राख हो गया. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. तहसीलदार बंजार रमेश कुमार ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम मौके पर गई हुई है. आग लगने के कारण हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.

वहीं, बीते दिन मंगलवार को जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के मलाणा के साथ लगती वाइचिंग में 2 मंजिल मकान आग लगने के कारण जलकर राख हो गया. आग लगने के कारण मकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया. यह मकान एक साल पहले ही बनाया गया था. आग लगने के कारण मकान मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. गांव तक सड़क सुविधा ना होने के चलते अग्निशमन विभाग का वाहन भी मौके पर नहीं पहुंच पाया. जंगल में आग लगने की वजह से यह हादसा हुआ.

ये भी पढ़ें: डिपुओं में दिसंबर माह से उपलब्ध होगा ऑर्गेनिक मक्की का आटा, किसानों को मिलेगा फसल का ये दाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.