ETV Bharat / city

सुलह में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, विशेषज्ञ डॉक्टर्स ने 260 मरीजों की जांची सेहत

सुलह विधानसभा के आयुर्वेद केंद्र साई भ्रांता में शुक्रवार को एक आयुर्वेदिक मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा शिविर (Medical camp in Sullah) का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर किया. शिविर के दौरान यहां पहुंचे लोगों की जांच की गई और मुफ्त दवाइयां भी बांटी गई. इसके अलावा मरीजों को योग एवं आसन संबंधी जानकारी भी उपलब्ध करवाई गई.

Photo
फोटो
author img

By

Published : Jan 21, 2022, 9:23 PM IST

पालमपुर: सुलह विधानसभा क्षेत्र के आयुर्वेद केंद्र साई भ्रांता में शुक्रवार को (Sai Bhranta Ayurveda Center sullah) आयुर्वेदिक मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. कोविड-19 के सभी सरकारी नियमों की अनुपालन के साथ आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार (Vipin parmar on medical camp Sullah) ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर किया. विधानसभा अध्यक्ष ने आयुष विभाग को इस शिविर की बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश में आयुर्वेद चिकित्सा प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.

उन्होंने कहा कि आयुर्वेद भी (Medical camp in Sullah) चिकित्सा की कारगर, महत्वपूर्ण और विश्वसनीय प्रणाली है. उन्होंने कहा कि सुलाह हल्के में भी आयुर्वेद का व्यापक विस्तार किया गया है और पंचायत स्तर पर तक आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. इस शिविर में 260 रोगियों की जांच विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा की गई.

शिविर में आए लोगों लोगों को मुफ्त दवाइयां भी वितरित की गई और मरीजों को योग एवं आसन संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाई गई. शिविर (Multispecialty medical camp in Sullah) में 116 ईसीजी व 105 लोगों की शुगर की भी मुफ्त जांच की गई. इस अवसर पर उप निदेशक कांगड़ा जोन डॉक्टर कुलदीप बरवाल, उपमंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. बनिता शर्मा, वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. वीरेंद्र पठानिया स्थानीय पंचायत प्रधान, उपप्रधान एवं महिला मंडल के अध्यक्ष उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: बैजनाथ: अचानक फिसला पैर और गहरी खाई में गिर गया 7 साल का बच्चा

पालमपुर: सुलह विधानसभा क्षेत्र के आयुर्वेद केंद्र साई भ्रांता में शुक्रवार को (Sai Bhranta Ayurveda Center sullah) आयुर्वेदिक मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. कोविड-19 के सभी सरकारी नियमों की अनुपालन के साथ आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार (Vipin parmar on medical camp Sullah) ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर किया. विधानसभा अध्यक्ष ने आयुष विभाग को इस शिविर की बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश में आयुर्वेद चिकित्सा प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.

उन्होंने कहा कि आयुर्वेद भी (Medical camp in Sullah) चिकित्सा की कारगर, महत्वपूर्ण और विश्वसनीय प्रणाली है. उन्होंने कहा कि सुलाह हल्के में भी आयुर्वेद का व्यापक विस्तार किया गया है और पंचायत स्तर पर तक आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. इस शिविर में 260 रोगियों की जांच विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा की गई.

शिविर में आए लोगों लोगों को मुफ्त दवाइयां भी वितरित की गई और मरीजों को योग एवं आसन संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाई गई. शिविर (Multispecialty medical camp in Sullah) में 116 ईसीजी व 105 लोगों की शुगर की भी मुफ्त जांच की गई. इस अवसर पर उप निदेशक कांगड़ा जोन डॉक्टर कुलदीप बरवाल, उपमंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. बनिता शर्मा, वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. वीरेंद्र पठानिया स्थानीय पंचायत प्रधान, उपप्रधान एवं महिला मंडल के अध्यक्ष उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: बैजनाथ: अचानक फिसला पैर और गहरी खाई में गिर गया 7 साल का बच्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.