धर्मशाला: राज्यसभा में टिकट दिलवाने के नाम पर एक व्यक्ति से साढ़े 13 लाख रुपये की ठगी हुई है. शातिरों ने ठगी के शिकार व्यक्ति को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अच्छे संबंध होने का दावा किया था. बहकावे में आकर पीड़ित ने शातिरों को लाखों रुपये दे दिए.
इस संबंध में धर्मशाला की ग्राम पंचायत सराह के विकास ने पुलिस थाना धर्मशाला में मामला दर्ज करवाया है. विकास ने बताया कि ओड़िशा का रहने वाले एक आरोपी निलेश से उसकी जान-पहचान थी और एक महीने तक बह उसके घर पर भी रहा था. इस दौरान निलेश ने यूपी के रहने वाले सिद्धार्थ नाम के व्यक्ति को उससे मिलवाया. दोनों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अच्छे संबंध होने की बात कही और इन्हीं संबंधों के आधार पर उत्तर प्रदेश से राज्यसभा का टिकट दिलाने का भरोसा दिया.
ठगी का शिकार हुए विकास ने कहा कि राज्यसभा का टिकट दिलाने के नाम पर दोनों ने उससे 13.35 लाख रुपये की मांग की थी. झांसे में आकर उसने यूपी निवासी सिद्धार्थ सिंह के खाते में सारे पैसे डाल दिए, लेकिन उसे राज्यसभा का टिकट मिलना तो दूर अब अपने पैसों से हाथा धोना पड़ा.
विकास ने पुलिस थाना धर्मशाला में दोनों आरोपियों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज करवाया है. सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने मामले की पुष्टि कर बताया कि पीड़ित की शिकायत के बाद दो लोगों पर ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: कोरोना मरीज की पत्नी और बेटा भी निकले कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली से जुड़ी है ट्रैवल हिस्ट्री