ETV Bharat / city

धर्मशाला: केंद्रीय विश्वविद्यालय के 5 छात्रों ने की नेट जेआरएफ की परीक्षा पास

इस बार हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय की धौलाधार परिषद धर्मशाला में चल रहे भाषा स्कूल के हिंदी विभाग के 5 विद्यार्थियों ने जेआरएफ पास किया हैं. इनमें सरुचि, मंजना, ऋशा, धर्मचंद व शालु शामिल हैं.

Central University Dharamshala
केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 2:55 PM IST

धर्मशाला: केंद्रीय विश्वविद्यालय के लंबा समय बीतने के बावजूद अभी तक इसका निर्माण पूरा नहीं हुआ है. वहीं, सीयू में पढ़ने वाले विद्यार्थी अपनी अलग पहचान बना रहे हैं. इस बार हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय की धौलाधार परिषद धर्मशाला में चल रहे भाषा स्कूल के हिंदी विभाग के 5 विद्यार्थियों ने जेआरएफ पास किया हैं. इनमें सरुचि, मंजना, ऋशा, धर्मचंद व शालु शामिल हैं.

विद्यार्थी पीएचडी में प्रवेश पाने के लिए पात्र

ये सभी स्नातकोतर के विद्यार्थी है. अब ये विद्यार्थी पीएचडी में प्रवेश पाने के लिए पात्र हो गए हैं. इसके अलावा अगर कोई छात्र अब सीधे प्राध्यापक बनना चाहता है तो वे देशभर के किसी भी कॉलेज के विवि में आवेदन कर सकता है. साथ ही पीएचडी में इन विद्यार्थियों को प्रवेश मिलने पर उन्हें पीएचडी करने के लिए यूजीसी से 30 हजार रुपये प्रतिमाह से अधिक स्कॉलरशिप मिलेगी.

कुलपति ने दी बधाई

केंद्रीय विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर कुलदीप चंद अग्निहोत्री व हिंदी विभाग के अध्यक्ष राजकुमार उपाध्याय मणि ने इन विद्यार्थियों को बधाई दी है. उन्‍होंने कहा कि हमारे लिए यह बहुत गर्व की बात है कि हिंदी विभाग से पहली बार एक साथ पांच बच्चों ने जेआरएफ पाया है. इससे विभाग के अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी.

धर्मशाला: केंद्रीय विश्वविद्यालय के लंबा समय बीतने के बावजूद अभी तक इसका निर्माण पूरा नहीं हुआ है. वहीं, सीयू में पढ़ने वाले विद्यार्थी अपनी अलग पहचान बना रहे हैं. इस बार हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय की धौलाधार परिषद धर्मशाला में चल रहे भाषा स्कूल के हिंदी विभाग के 5 विद्यार्थियों ने जेआरएफ पास किया हैं. इनमें सरुचि, मंजना, ऋशा, धर्मचंद व शालु शामिल हैं.

विद्यार्थी पीएचडी में प्रवेश पाने के लिए पात्र

ये सभी स्नातकोतर के विद्यार्थी है. अब ये विद्यार्थी पीएचडी में प्रवेश पाने के लिए पात्र हो गए हैं. इसके अलावा अगर कोई छात्र अब सीधे प्राध्यापक बनना चाहता है तो वे देशभर के किसी भी कॉलेज के विवि में आवेदन कर सकता है. साथ ही पीएचडी में इन विद्यार्थियों को प्रवेश मिलने पर उन्हें पीएचडी करने के लिए यूजीसी से 30 हजार रुपये प्रतिमाह से अधिक स्कॉलरशिप मिलेगी.

कुलपति ने दी बधाई

केंद्रीय विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर कुलदीप चंद अग्निहोत्री व हिंदी विभाग के अध्यक्ष राजकुमार उपाध्याय मणि ने इन विद्यार्थियों को बधाई दी है. उन्‍होंने कहा कि हमारे लिए यह बहुत गर्व की बात है कि हिंदी विभाग से पहली बार एक साथ पांच बच्चों ने जेआरएफ पाया है. इससे विभाग के अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.