हिमाचल की दूसरी यूनिवर्सिटी का सीएम जयराम ने किया विधिवत शुभारंभ, जुलाई से शैक्षणिक सत्र का संचालन
सीएम जयराम ठाकुर ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश की दूसरी यूनिवर्सिटी का शुभारंभ (CM Jairam inaugurated second university of Himachal) किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि मंडी स्थित सरदार पटेल यूनिवर्सिटी जुलाई से शुरू होने वाले शैक्षणिक सत्र से अपना कार्य शुरू कर देगी.
ऊना में पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा का केंद्र बदला, एग्जाम के लिए अंतिम चरण में तैयारियां
हिमाचल में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती प्रक्रिया (Police Constable Recruitment Process in Himachal) के दौरान दोबारा से संचालित की जा रही लिखित परीक्षा 3 जुलाई को आयोजित की जाएगी. ऊना में इस बार यह परीक्षा जिला मुख्यालय में ही स्थापित किए गए तीन परीक्षा केंद्रों में संचालित की जाएगी. जिला मुख्यालय पर स्थापित किये गए परीक्षा केंद्रों का आज डीएसपी हेडक्वाटर कुलविंदर सिंह ने निरीक्षण किया और शिक्षण संस्थानों को लिखित परीक्षा के लिए उचित दिशा निर्देश भी जारी किये.
नारी को नमन: धर्मशाला से सीएम जयराम करेंगे ऐलान, 30 जून से महिलाओं का बस किराया होगा आधा
हिमाचल दिवस पर 15 अप्रैल को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (concession in fare to women) ने महिलाओं को एचआरटीसी की साधारण बसों में किराए पर पचास फीसदी छूट का ऐलान किया था. परिवहन विभाग प्रदेश के सभी जिलों में इस योजना के औपचारिक शुभारंभ को लेकर समारोह का आयोजन कर रहा है. मुख्य समारोह धर्मशाला में पीजी कॉलेज के सभागार में होगा. यहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर समारोह में भाग लेंगे.
नाहन नगर परिषद की हाउस की बैठक मंगलवार को जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित की गई, जिसमें शहर के सौंदर्यकरण सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. मीडिया से बात करते हुए नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर ने बताया कि आज आयोजित हाउस की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. उन्होंने बताया कि शहर में लंबित हाउस टैक्स की रिकवरी के लिए नगर परिषद संबंधित व्यक्तियों को 10 प्रतिशत की छूट देगी. यह छूट केवल एक महीने के लिए ही दी गई है. लिहाजा संबंधित लोग जल्द से जल्द अपना लंबित हाउस टैक्स जमा करवाएं.
बिलासपुर जिले के पंचायत सचिवों ने कलम छोड़ शुरू किया आंदोलन
बिलासपुर में पंचायत सचिव कलम छोड़ आंदोलन में बैठ गए हैं. जिले की पंचायतों में सारे काम ठप पड़े हैं और सचिव अपनी मांगों को लेकर एकत्रित हो गए हैं. हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि वह 22 साल से लगातार हिमाचल सरकार के लिए कार्य कर रहे हैं, लेकिन जब हिमाचल सरकार से उन्हें रेगुलर करने की बात की गई तो हिमाचल सरकार की ओर से उन्हें अपना कर्मचारी न बताते हुए का हवाला दिया गया. उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से हिमाचल सरकार के सभी विभागों का कार्य कर रहे हैं, लेकिन जब उनके रेगुलर होने की बात आई तो हिमाचल सरकार ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं.
ओछी राजनीति कर रहे शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर: रोहित वत्स धामी
कुल्लू की गाहर पंचायत के प्रधान रोहित वत्स धामी (Rohit Vats Dhami in Kullu) ने इस मामले में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. पंचायत प्रधान रोहित वत्स धामी का कहना है कि हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुसार जब उन्हें जानकारी मिली कि कोई भी कार्यक्रम स्कूल प्रांगण में नहीं किया जा सकता है तो उन्होंने तुरंत आयोजन स्थल बदल दिया और इसमें स्थानीय जनता ने भी उनका साथ दिया, लेकिन शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर खुद कई स्कूलों में जाकर राजनीतिक कार्यक्रम कर रहे हैं तो ऐसे में जिला प्रशासन ने उन पर क्या कार्रवाई की. इसके बारे में भी उन्हें जानकारी जनता के समक्ष साझा करनी चाहिए.
जगत सिंह नेगी की अगुवाई में ही किन्नौर कांग्रेस लड़ेगी चुनाव: केसर नेगी
किन्नौर कांग्रेस के प्रवक्ता केसर नेगी ने (Kinnaur Congress Spokesperson Kesar Negi) कहा कि आज किन्नौर के अंदर विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी की बढ़ती लोकप्रियता व उनके किए गए कार्यों से सूरत नेगी और भाजपा के नेता बौखलाहट में दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि किन्नौर जिले में विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी की अगुवाई में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा.
अग्निपथ योजना के समर्थन में आई एक्स सर्विसमैन लीग, कहा: व्यवस्था अच्छी पर संशोधन भी जरूरी
कोरोना काल से पहले या उस दौरान जो युवा भर्ती की प्रक्रिया को पूरा कर चुके हैं और अभी परीक्षा देना बाकी है, उन सभी युवाओं को भर्ती के पुराने नियम व व्यवस्था के तहत सेना में भर्ती किया जाए, भले ही उनकी उम्र सीमा पार हो चुकी हो. यह मांग सोमवार को मंडी में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एक्स सर्विस लीग मंडी (Ex Service League Mandi) के अध्यक्ष कर्नल प्रताप सिंह ने उठाई. पढ़ें पूरी खबर...
विश्व की सबसे कठिन धार्मिक यात्राओं में शुमार श्री खंड महादेव यात्रा (shrikhand mahadev yatra 2022) 11 जुलाई से शुरू होने जा रही है, जो 24 जुलाई तक चलेगी. यात्रा को देखते हुए लोगों ने प्रशासन से निरमंड के बागीपुल-जाओं ठारला सड़क मार्ग (Bagipul Jaon Tharla road Nirmand) की मरम्मत और टारिंग की मांग उठाई थी. लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं हो पाया है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं, जिससे सड़क की हालत काफी खस्ता है. पढ़ें पूरी खबर...
HALHARINI AMAVASYA 2022: पितरों का मिलता आशीर्वाद, इस समय तक होगी पूजा-अर्चना
हिंदू धर्म में प्रत्येक शुक्ल पक्ष की आखिरी तारीख को अमावस्या कहा जाता है. शास्त्रों में अमावस्या का बहुत महत्व माना जाता है. ये तिथि भगवान विष्णु को समर्पित रहती है. इस दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की विधि-विधान से पूजा की जाती है. वैसे तो साल की सभी 12 अमावस्या खास मानी जाती हैं, लेकिन आषाढ़ माह में पड़ने वाली अमावस्या को पूजा-पाठ करने और स्नान करके पितरों की पूजा करने से अत्यधिक लाभ मिलता है.
ये भी पढ़ें: Accident in Aut Tunnel: औट टनल में एक्सयूवी ने बाईक को मारी टक्कर, दो की मौत